Pune

धर्मांतरण केस: छांगुर बाबा की विदेशी फंडिंग पर ED का शिकंजा, जांच में कई खुलासे

धर्मांतरण केस: छांगुर बाबा की विदेशी फंडिंग पर ED का शिकंजा, जांच में कई खुलासे

अवैध धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा के 18 बैंक खातों से 68 करोड़ का लेन-देन सामने आया है। ED की जांच में विदेशी फंडिंग, संदिग्ध ट्रांजेक्शन और प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट के सुराग मिले हैं।

UP: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की अवैध धर्मांतरण केस में चल रही जांच के तहत छांगुर बाबा की आर्थिक गतिविधियों को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। जांच एजेंसी को बाबा से जुड़े 30 में से 18 बैंक खातों की डिटेल प्राप्त हुई है। इन खातों में अब तक लगभग 68 करोड़ रुपये का लेन-देन दर्ज किया गया है, जिससे जांच एजेंसियों में हलचल तेज हो गई है।

विदेशों से सीधे ट्रांसफर हुआ पैसा

ईडी सूत्रों के अनुसार, इन 18 खातों में केवल तीन महीनों के भीतर लगभग 7 करोड़ रुपये विदेशों से ट्रांसफर किए गए हैं। यह रकम अलग-अलग विदेशी स्रोतों से आई है, जिन्हें फिलहाल एजेंसी खंगाल रही है। अधिकारियों का मानना है कि इस रकम का इस्तेमाल उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में कथित रूप से धर्मांतरण, प्रॉपर्टी खरीद और दूसरे गतिविधियों के लिए किया गया।

बेशकीमती प्रॉपर्टी और धर्मस्थल की जांच में जुटी एजेंसियां

ईडी की टीम छांगुर बाबा की चल-अचल संपत्तियों की भी जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बलरामपुर में बाबा द्वारा खड़े किए गए धार्मिक और रिहायशी कॉम्प्लेक्स की कीमत करोड़ों रुपये में आंकी गई है। ईडी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन संपत्तियों की फंडिंग कैसे और किन स्रोतों से हुई।

NGO और ट्रस्ट से जुड़े ट्रांजेक्शन पर नजर

जांच में सामने आया है कि इन खातों के जरिए हुए ट्रांजेक्शन में कई NGO, ट्रस्ट और व्यक्तिगत खातों का इस्तेमाल हुआ है। ईडी को शक है कि इन संगठनों के माध्यम से बड़े पैमाने पर पैसा खपाया गया है। आने वाले दिनों में एजेंसी इनसे जुड़े लोगों और संस्थाओं को पूछताछ के लिए बुला सकती है।

मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी कानून उल्लंघन की आशंका

अधिकारियों का कहना है कि छांगुर बाबा के खिलाफ मामला सिर्फ अवैध धर्मांतरण तक सीमित नहीं है। विदेशी फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा नियंत्रण अधिनियम (FEMA) जैसे कानूनों के उल्लंघन की भी जांच चल रही है। इस दिशा में आयकर विभाग और खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो चुकी हैं।

12 और बैंक खातों की जांच बाकी

ईडी की जांच अभी अधूरी है क्योंकि छांगुर बाबा के कुल 30 बैंक खातों में से अब तक सिर्फ 18 की जानकारी ही सामने आई है। बाकी 12 खातों की जानकारी और उनके लेन-देन की विस्तृत पड़ताल अभी की जा रही है। इन खातों से जुड़ी जानकारियों से पूरे नेटवर्क की गहराई और फंडिंग के असली स्रोतों का खुलासा हो सकता है।

 

Leave a comment