दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) चुनाव 2025 में एबीवीपी ने तीन पदों पर शानदार जीत दर्ज की। आर्यन मान अध्यक्ष बने, जबकि एनएसयूआई को उपाध्यक्ष पद मिला। इस बार मतदान प्रतिशत 39.36 रहा, जो पिछले साल से अधिक है।
DUSU Election 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 के नतीजे आ चुके हैं। इस बार एबीवीपी (ABVP) ने तीन पदों पर शानदार जीत दर्ज की है और अध्यक्ष पद पर आर्यन मान निर्वाचित हुए हैं। वहीं एनएसयूआई (NSUI) को उपाध्यक्ष पद पर जीत मिली है। मतदान में इस बार छात्रों की भागीदारी भी बढ़ी और कुल 39.36 प्रतिशत छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
डूसू चुनाव में छात्रों का जोश
गुरुवार को हुए मतदान में छात्रों का उत्साह देखने लायक था। पिछले साल जहां केवल 35 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं इस बार यह बढ़कर 39.36 प्रतिशत तक पहुंच गया। चुनाव सुबह 8.30 बजे से शुरू हुए और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। हर छात्र की जांच के बाद ही उसे मतदान केंद्र में प्रवेश दिया गया। इस बार पहली बार चौथे वर्ष के छात्र भी मतदान के पात्र बने।
एबीवीपी का शानदार प्रदर्शन
अंतिम नतीजों के मुताबिक एबीवीपी ने अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद पर कब्जा जमाया। अध्यक्ष पद पर आर्यन मान ने 28,821 वोट पाकर जीत हासिल की। सचिव पद पर कुणाल चौधरी ने 23,779 वोटों के साथ बाजी मारी। वहीं संयुक्त सचिव पद पर दीपिका झा 21,825 वोटों के साथ विजयी रहीं।
एनएसयूआई को उपाध्यक्ष पद से सांतवना
एनएसयूआई (NSUI) के खाते में केवल उपाध्यक्ष पद आया। यहां राहुल झांसला ने 29,339 वोट पाकर एबीवीपी उम्मीदवार गोविंद तंवर को पीछे छोड़ा। इससे यह साफ है कि डूसू चुनाव 2025 में एबीवीपी का दबदबा बना रहा लेकिन एनएसयूआई भी पूरी तरह खाली हाथ नहीं रही।
आइसा और एसएफआई को नहीं मिला बड़ा फायदा
आइसा (AISA) और एसएफआई (SFI) के उम्मीदवारों को इस बार भी ज्यादा सफलता नहीं मिली। अध्यक्ष पद पर अंजलि को केवल 5,385 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर सोहन को 4,163 वोट मिले। इसी तरह सचिव पद पर अभिनंदना और संयुक्त सचिव पद पर अभिषेक को भी ज्यादा समर्थन नहीं मिला।
चुनावी नतीजे और वोटों का गणित
अध्यक्ष पद
- आर्यन मान (ABVP) – 28,821 वोट
- जोसलीन नंदिता चौधरी (NSUI) – 12,645 वोट
- अंजलि (AISA–SFI) – 5,385 वोट
- NOTA – 3,175 वोट
उपाध्यक्ष पद
- राहुल झांसला (NSUI) – 29,339 वोट
- गोविंद तंवर (ABVP) – 20,547 वोट
- सोहन (AISA–SFI) – 4,163 वोट
- NOTA – 5,820 वोट
सचिव पद
- कुणाल चौधरी (ABVP) – 23,779 वोट
- कबीर (NSUI) – 16,117 वोट
- अभिनंदना (AISA–SFI) – 228 वोट
- NOTA – 7,365 वोट
संयुक्त सचिव पद
- दीपिका झा (ABVP) – 21,825 वोट
- लवकुश भड़ाना (NSUI) – 17,380 वोट
- अभिषेक (AISA–SFI) – 8,425 वोट
- NOTA – 7,314 वोट
बढ़ा मतदान प्रतिशत
डूसू चुनाव में इस बार करीब 1.53 लाख मतदाताओं में से लगभग 60 हजार छात्रों ने वोट डाला। पिछले साल की तुलना में लगभग 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। हालांकि अनुमान था कि मतदाता संख्या ढाई लाख से ऊपर जाएगी लेकिन आंकड़ा उम्मीद से कम रहा। बावजूद इसके, छात्रों की दिलचस्पी ने चुनाव को और रोमांचक बना दिया।
मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही। विश्वविद्यालय परिसर और मतदान केंद्रों पर पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी बनी रही। किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए छात्रों की पूरी जांच के बाद ही उन्हें मतदान केंद्र में प्रवेश दिया गया। सुबह से लेकर मतदान खत्म होने तक माहौल उत्साहपूर्ण रहा।