एलॉन मस्क ने अमेरिका पार्टी नाम से नई राजनीतिक पार्टी बनाई है। उन्होंने दो-पार्टी सिस्टम पर सवाल उठाते हुए जनता की आज़ादी और लोकतंत्र की बहाली का दावा किया है।
America: दुनिया के मशहूर उद्योगपति एलॉन मस्क ने अमेरिकी राजनीति में बड़ा कदम उठाते हुए 'अमेरिका पार्टी' नाम से नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया है। मस्क का दावा है कि अमेरिकी जनता अब रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के पारंपरिक दो-पार्टी सिस्टम से थक चुकी है और एक नई राजनीतिक दिशा चाहती है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी देश को भ्रष्टाचार और पक्षपात से मुक्ति दिलाकर जनता को उसकी खोई हुई स्वतंत्रता लौटाएगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कराए गए पोल में भी मस्क को भारी जनसमर्थन मिला है। इस नई पहल से अमेरिका की राजनीतिक तस्वीर बदल सकती है।
स्वतंत्रता दिवस पर 'अमेरिका पार्टी' का ऐलान
एलॉन मस्क ने 4 जुलाई को अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 'अमेरिका पार्टी' नाम से नई राजनीतिक पार्टी के गठन का एलान किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह पार्टी उन सभी नागरिकों के लिए है जो मौजूदा दो-पार्टी सिस्टम से आज़ादी चाहते हैं। मस्क ने कहा कि यह पार्टी अमेरिका को एक नई दिशा देगी और लोगों को स्वतंत्रता की असल भावना का एहसास कराएगी।
दो-पार्टी सिस्टम पर सीधा हमला
एलॉन मस्क ने अपनी घोषणा में अमेरिका की मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा, "जब बात भ्रष्टाचार और बर्बादी से देश को डुबाने की होती है, तो दोनों पार्टियां एक जैसी हो जाती हैं। हम लोकतंत्र में नहीं, एक-पार्टी जैसी व्यवस्था में जी रहे हैं।" मस्क ने अपनी नई पार्टी को लोगों की खोई हुई आज़ादी वापस लाने का माध्यम बताया।
जनसमर्थन से मिला हौसला
एलॉन मस्क ने पार्टी के गठन से पहले अपने प्लेटफॉर्म X पर एक पोल किया था। इसमें उन्होंने पूछा कि क्या अमेरिका को मौजूदा रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टियों के अलावा एक नया राजनीतिक विकल्प चाहिए। इस पोल में 65.4% लोगों ने 'हां' में जवाब दिया, जबकि केवल 34.6% लोगों ने इसका विरोध किया। इस भारी समर्थन को मस्क ने एक साफ संदेश माना कि अब देश बदलाव चाहता है।
मस्क ने दावा किया कि हाल ही में कराए गए एक स्वतंत्र सर्वेक्षण में भी 2:1 के अनुपात में जनता ने नए राजनीतिक विकल्प की मांग की है। उन्होंने लिखा, “यह पार्टी आपको आपकी स्वतंत्रता लौटाने के लिए बनी है। अब आपके पास एक विकल्प है जो आपके लिए काम करेगा, न कि किसी विशेष समूह के लिए।”