Columbus

GST Reform: टाटा मोटर्स की गाड़ियां हुईं 1.55 लाख रुपये तक सस्ती, शेयर बाजार में दिखा असर

GST Reform: टाटा मोटर्स की गाड़ियां हुईं 1.55 लाख रुपये तक सस्ती, शेयर बाजार में दिखा असर

GST सुधारों का असर ऑटो सेक्टर में दिखने लगा है। टाटा मोटर्स ने 22 सितंबर से अपनी पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों में 65,000 रुपये से 1.55 लाख रुपये तक कटौती का ऐलान किया है। GST दरों में कमी से टाटा की टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज, पंच, नेक्सॉन, हैरियर और सफारी जैसी गाड़ियां अब और सस्ती हो जाएंगी। 

GST Reform: देश में GST दरों में कटौती का सीधा फायदा अब ऑटोमोबाइल खरीदारों को मिलने जा रहा है। टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि वह 22 सितंबर 2025 से अपनी पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों में 65,000 रुपये से लेकर 1.55 लाख रुपये तक की कमी करेगी। कंपनी ने बताया कि GST रिफॉर्म का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा। इस फैसले से टाटा की लोकप्रिय हैचबैक, कॉम्पैक्ट SUV और प्रीमियम SUV मॉडल सभी सेगमेंट में अधिक सुलभ हो जाएंगे, जिससे खासतौर पर पहली बार वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को बड़ा फायदा होगा।

शेयर बाजार में दिखा असर

GST काउंसिल द्वारा टैक्स दरें घटाने के फैसले का असर शुक्रवार को शेयर बाजार में भी देखा गया। ऑटो कंपनियों के शेयरों में तेजी आई और निवेशकों का भरोसा बढ़ा। BSE पर हुंडई मोटर के शेयर 2.69 प्रतिशत, आयशर मोटर्स के 2.43 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा के 2.34 प्रतिशत और अशोक लेलैंड के 2.22 प्रतिशत ऊपर चढ़े।

देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी के शेयर 1.70 प्रतिशत और टीवीएस मोटर कंपनी के 1.28 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए। इस दौरान BSE ऑटो इंडेक्स 1.30 प्रतिशत बढ़कर 58,883.09 तक पहुंच गया।

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अजीत मिश्रा ने कहा कि सेक्टर-वार देखा जाए तो ऑटो शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया। वाहनों पर GST दर घटने के बाद आशावाद के चलते इनमें 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई।

सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

शुक्रवार को शेयर बाजार में पूरे दिन उतार-चढ़ाव रहा। सेंसेक्स 7.25 अंक गिरकर 80,710.76 पर बंद हुआ, जबकि NSE निफ्टी 6.70 अंक बढ़कर 24,741 पर बंद हुआ। तेल, गैस और ऑटो सेक्टर के शेयरों में तेजी रही, जबकि आईटी और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

टाटा मोटर्स ने घटाई कीमतें

टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह GST दरों में कमी का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाएगी। कंपनी ने बताया कि उसकी छोटी कार टियागो की कीमत में 75,000 रुपये की कटौती होगी। इसी तरह टिगोर 80,000 रुपये और अल्ट्रोज 1.10 लाख रुपये तक सस्ती हो जाएगी।

कंपनी की कॉम्पैक्ट SUV पंच की कीमत में 85,000 रुपये और लोकप्रिय मॉडल नेक्सॉन में 1.55 लाख रुपये तक की कमी होगी। मिड साइज मॉडल कर्व की कीमत में भी 65,000 रुपये की कटौती का ऐलान किया गया है।

प्रीमियम SUV भी हुई सस्ती

टाटा मोटर्स की प्रीमियम एसयूवी हैरियर और सफारी पर भी बड़ा फायदा मिलेगा। कंपनी ने बताया कि हैरियर की कीमत में 1.40 लाख रुपये और सफारी में 1.45 लाख रुपये तक की कमी होगी। कंपनी के मुताबिक यह कटौती सभी सेगमेंट की गाड़ियों पर लागू होगी, जिससे हर श्रेणी के खरीदारों को राहत मिलेगी।

कंपनी का बयान

टाटा मोटर्स पैसेंजर वीइकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने कहा कि 22 सितंबर से पैसेंजर गाड़ियों पर GST में कमी एक प्रगतिशील और सही समय पर लिया गया फैसला है। इससे देश के लाखों लोगों के लिए निजी परिवहन और भी आसान और सुलभ हो जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि टैक्स दरों में कमी से कंपनी की लोकप्रिय कारों और एसयूवी की रेंज सभी सेगमेंट में ज्यादा किफायती हो जाएगी। इससे पहली बार गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों को भी फायदा होगा और बिक्री में तेजी आ सकती है।

Leave a comment