Columbus

Haryana: कर्ण चौटाला पर जजपा ने दायर किया नोटिस, अजय चौटाला की छवि धूमिल करने का आरोप

Haryana: कर्ण चौटाला पर जजपा ने दायर किया नोटिस, अजय चौटाला की छवि धूमिल करने का आरोप

जजपा ने कर्ण चौटाला पर नोटिस भेजा। आरोप है कि उन्होंने महम कांड FIR में अजय चौटाला का नाम होने का झूठा दावा कर पार्टी अध्यक्ष की छवि धूमिल की। नोटिस में वीडियो हटाने और सार्वजनिक माफी की मांग शामिल है।

Hisar: हरियाणा में राजनीतिक विवाद फिर बढ़ गया है। इनेलो नेता कर्ण चौटाला ने हाल ही में महम कांड के संदर्भ में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉ. अजय सिंह चौटाला का नाम एफआइआर में दर्ज होने का दावा किया। महम कांड 1990 में हुआ था और तब से यह मामला प्रदेश की राजनीति में संवेदनशील माना जाता रहा है।

कर्ण चौटाला ने इंटरव्यू में एफआइआर में अजय चौटाला के नाम का उल्लेख करते हुए यह बताया कि जांच के दौरान उनका नाम भी शामिल किया गया था। इसके बाद जजपा ने इसे उनके खिलाफ मानहानि और पार्टी अध्यक्ष की छवि को धूमिल करने वाला कदम बताया।

जजपा ने भेजा कानूनी नोटिस

जननायक जनता पार्टी ने कर्ण चौटाला पर कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें नोटिस भेजा है। जजपा के प्रदेश प्रवक्ता और एडवोकेट मनदीप बिश्नोई ने कहा कि कर्ण चौटाला ने तथ्यों से परे जाकर अजय चौटाला का नाम एफआइआर में होने का दावा किया, जो पूरी तरह गलत और बेबुनियाद है।

नोटिस में कर्ण चौटाला से 15 दिनों के भीतर इंटरनेट प्लेटफार्म पर माफी मांगने और जिस वीडियो में यह बयान दिया गया है उसे हटाने की मांग की गई है। जजपा का कहना है कि इस तरह के बयान से न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं बल्कि प्रदेश के आम नागरिकों की भावनाएं भी आहत हुई हैं।

अजय चौटाला का नाम FIR में नहीं था दर्ज

जजपा ने साफ किया है कि महम कांड की एफआइआर नंबर 76, दिनांक 1 मार्च 1990, थाना महम में दर्ज की गई थी। इस एफआइआर में शिकायतकर्ता धर्मपाल निवासी मदीना, जिला रोहतक ने अपनी शिकायत में अभय सिंह चौटाला का नाम लिया था। अजय चौटाला का नाम इस एफआइआर में नहीं था।

जजपा का कहना है कि कर्ण चौटाला के बयान से तथ्य और घटनाओं की सच्चाई से हटकर अफवाहें फैल रही हैं। पार्टी ने इसे गंभीर मानते हुए कानूनी कार्रवाई की शुरुआत की है।

जजपा का दावा है कि कर्ण चौटाला की इस कार्रवाई से महम कांड के वास्तविक तथ्य और जनता के बीच फैलाई गई गलत जानकारी के कारण लोगों की भावनाओं पर असर पड़ा है। पार्टी ने नोटिस में कहा कि वीडियो में जो बातें कही गईं, वे पूरी तरह राजनीतिक और मानहानि से जुड़ी हुई हैं।

Leave a comment