Pune

हूती विद्रोहियों ने फिर किया इजरायल पर मिसाइल हमला, एयर डिफेंस सिस्टम ने हमले को किया नाकाम

हूती विद्रोहियों ने फिर किया इजरायल पर मिसाइल हमला, एयर डिफेंस सिस्टम ने हमले को किया नाकाम

यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल की ओर मिसाइल दागी जिसे इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर लिया। गाज़ा युद्ध के बाद हूती हमले बढ़े हैं। इजरायल ने चेतावनी भी जारी की है।

Missile Launched: यमन के हूती विद्रोहियों ने एक बार फिर इजरायल पर मिसाइल दागी है। यह मिसाइल इजरायली क्षेत्र में दागी गई जिसे इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम ने समय रहते इंटरसेप्ट कर लिया। हमले के बाद कई इलाकों में सायरन बजाए गए और नागरिकों से सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की गई। इस हमले को गाज़ा संघर्ष से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें हूती लगातार हमलों की रणनीति अपना रहे हैं।

यमन से दागी गई मिसाइल

इजरायली सेना (Israel Defense Forces - IDF) ने जानकारी दी है कि यमन की ओर से इजरायली सीमा में मिसाइल दागी गई थी। इस मिसाइल को इजरायल की एयर डिफेंस यूनिट्स ने तुरंत सक्रिय होकर इंटरसेप्ट कर लिया। सेना के मुताबिक यह कार्रवाई समय रहते की गई, जिससे किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई।

IDF के अनुसार, इस हमले के चलते देश के कई हिस्सों में सायरन बज उठे थे और नागरिकों को तुरंत अलर्ट किया गया। सेना ने होम फ्रंट कमांड (Home Front Command) के निर्देशों का पालन करने की अपील की है ताकि किसी भी आपात स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

हूती विद्रोहियों की चेतावनी के बाद आया हमला

इजरायल की सेना ने स्पष्ट किया है कि यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब यमन के हूती विद्रोही गाज़ा के समर्थन में हमले तेज कर रहे हैं। हाल ही में इजरायल ने हूती समूह को चेतावनी दी थी कि यदि उन्होंने इजरायल पर हमले जारी रखे, तो उन पर नौसैनिक और हवाई नाकाबंदी (Naval and Aerial Blockade) लागू की जा सकती है।

गाज़ा युद्ध के बाद से बढ़े हूती हमले

अक्टूबर 2023 में गाज़ा युद्ध की शुरुआत के बाद से यमन के हूती विद्रोही लगातार इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहे हैं। इन हमलों की संख्या समय के साथ बढ़ती गई है और इजरायली सेना ने अधिकांश हमलों को अपने डिफेंस सिस्टम से नाकाम किया है।

IDF का कहना है कि हमलों में इस्तेमाल किए गए हथियारों में बैलिस्टिक मिसाइल और उन्नत ड्रोन शामिल हैं। इनमें से अधिकांश को एयर डिफेंस सिस्टम ने रोका जबकि कुछ हमले लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही निष्क्रिय हो गए।

Leave a comment