दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद तेजी से बढ़ा। मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि बाढ़ का खतरा बढ़ा है लेकिन सरकार पूरी तरह तैयार है और अलर्ट पर है।
Delhi News: दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। हथिनीकुंड बैराज से तीन लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने की वजह से राजधानी में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। मंत्री प्रवेश वर्मा ने जानकारी दी कि नदी का जलस्तर आज देर रात खतरे के निशान को पार कर सकता है। सरकार ने इस स्थिति को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है और हर कदम पर नजर रखी जा रही है।
सरकार ने लोगों को दिया भरोसा
मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्लीवासियों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री और पूरी सरकार हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की टीमें मैदान में सक्रिय हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
आसपास के इलाकों में अलर्ट
हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी 48 से 60 घंटे में दिल्ली पहुंचने की संभावना है। अगर पानी का बहाव ज्यादा हुआ तो यह 24 घंटे में भी दिल्ली में प्रवेश कर सकता है। इसको देखते हुए नदी किनारे के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और वहां रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।
दिल्ली सरकार ने बाढ़ से बचाव के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं। प्रशासन की टीमें, आपदा प्रबंधन दल और बचावकर्मी पूरी तरह तैयार हैं। सरकार ने साफ किया है कि हालात पर नजर रखी जा रही है और लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।