IGNOU ने जुलाई 2025 सत्र के लिए यूजी, पीजी, पीएचडी कोर्सेस में एडमिशन की अंतिम तारीख 31 जुलाई घोषित की है। छात्र ignou.ac.in पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। री-रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध है।
IGNOU Admission 2025: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2025 सत्र के लिए यूजी (UG), पीजी (PG), पीएचडी (PhD), फॉरेन आईओपी (Foreign IOP) सहित डिस्टेंस और ऑनलाइन लर्निंग कोर्सेज में एडमिशन की अंतिम तारीख 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। ऐसे छात्र जो अब तक फॉर्म नहीं भर पाए हैं, उनके पास अब कुछ ही दिन बाकी हैं। इसके अलावा वे छात्र जो पहले से इग्नू से पढ़ाई कर रहे हैं, वे भी 31 जुलाई तक री-रजिस्ट्रेशन (Re-registration) कर सकते हैं। विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के जरिए पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जा सकती है।
किन पाठ्यक्रमों में ले सकते हैं प्रवेश
IGNOU द्वारा ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (Open and Distance Learning – ODL) और ऑनलाइन कोर्सेज के जरिए छात्रों को शिक्षा प्रदान की जाती है। जुलाई सेशन के लिए विभिन्न यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स में एडमिशन उपलब्ध हैं। विदेशों में रहने वाले छात्र, जैसे कि SAARC, Non-SAARC, FSRI और NRI कैटेगरी वाले स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें IGNOU Admission 2025 के लिए आवेदन
IGNOU में एडमिशन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। छात्र घर बैठे आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन करना आसान है।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए “Fresh Admission July 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- अब “Click here for New Registration” विकल्प पर क्लिक करें।
- अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- इसके बाद लॉगइन करके अपना कोर्स चुनें और आवश्यक जानकारियां भरें।
- तय शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें और फॉर्म का प्रिंट लेकर सुरक्षित रखें।
री-रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी 31 जुलाई तक
जो छात्र पहले से इग्नू से पढ़ाई कर रहे हैं और अगले सेमेस्टर या वर्ष के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं, उनके लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि भी 31 जुलाई तय की गई है। यह प्रक्रिया भी वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसे भी छात्र स्वयं पूरा कर सकते हैं।
ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग कोर्सेज की विशेषताएं
IGNOU के पाठ्यक्रम खासतौर से उन छात्रों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं जो रेगुलर कॉलेज नहीं जा सकते, लेकिन उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। कोर्स पूरी तरह से फ्लेक्सिबल होते हैं। ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म, वीडियो लेक्चर, स्टडी मटेरियल की सॉफ्ट कॉपी, ट्यूटर सपोर्ट और असाइनमेंट सबमिशन जैसी सारी सुविधाएं डिजिटल माध्यम से मिलती हैं।
Overseas Students के लिए भी मौका
इग्नू केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में रहने वाले छात्रों को भी कोर्स उपलब्ध कराता है। Foreign IOP के तहत आने वाले छात्र अपनी नागरिकता के अनुसार अलग-अलग कोर्सेज के लिए पात्र हो सकते हैं। SAARC, Non-SAARC और FSRI देशों के लिए अलग-अलग फीस स्ट्रक्चर और कोर्स गाइडलाइंस होती हैं। इच्छुक विदेशी छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरा विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
फीस रिफंड पॉलिसी भी है मौजूद
कई बार ऐसा होता है कि छात्र एडमिशन लेने के बाद किन्हीं कारणों से उसे रद्द कराना चाहते हैं। IGNOU छात्रों को फीस वापसी (Refund) की सुविधा भी देता है। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने एक Refund Policy निर्धारित की है। छात्र जितने जल्दी एडमिशन कैंसिल कराते हैं, उतनी ही कम राशि कटौती की जाती है।
महत्वपूर्ण लिंक
IGNOU की वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर छात्र एडमिशन, फीस, कोर्स डिटेल, स्टडी मटेरियल और असाइनमेंट सबमिशन से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आवेदन के दौरान किसी तरह की समस्या आती है तो स्टूडेंट्स हेल्पलाइन और ईमेल सपोर्ट की मदद से समाधान पा सकते हैं।