इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने बयान दिया है कि अगर टीम प्रबंधन उन पर भरोसा जताता है तो वह बाकी बचे दोनों टेस्ट मैचों में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आर्चर ने साफ कहा कि वह इस सीरीज को हारते हुए नहीं देखना चाहते और टीम के लिए अपना पूरा योगदान देना चाहते हैं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है। भारत के खिलाफ चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2025 में शानदार वापसी के बाद आर्चर ने खुलासा किया कि वह भारत के खिलाफ चौथे और पांचवें टेस्ट मैच में खेलना चाहते हैं। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि उनकी अगली बड़ी प्राथमिकता नवंबर में होने वाली एशेज सीरीज (Ashes Series) में खेलना है।
जोफ्रा आर्चर ने लॉर्ड्स टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हासिल किए थे और अपनी तेज गेंदबाजी से एक बार फिर साबित कर दिया कि वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं। लॉर्ड्स में भारत को 22 रनों से हराकर इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
भारत के खिलाफ फिर कहर बरपाना चाहते हैं जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर ने कहा, मैं भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट खेलना चाहता हूं। मैं जानता हूं कि टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना आसान नहीं होता, लेकिन मेरा फोकस फिलहाल इसी सीरीज पर है। अगर मैनेजमेंट मुझ पर भरोसा जताए तो मैं दोनों मैच खेल सकता हूं। मैं नहीं चाहता कि इंग्लैंड ये सीरीज हारे। हम यहां जीतने आए हैं और मैं उसमें अपना योगदान देना चाहता हूं।
आर्चर ने अपनी वापसी को लेकर कहा, पिछले दो साल मैंने वनडे और टी20 पर ज्यादा फोकस किया था क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में फिटनेस और लय पाना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन अब मुझे अपनी लय मिल गई है। ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कोचिंग में टीम ने आक्रामक क्रिकेट खेलना सीखा है और मैं इसी सोच के साथ खेलना चाहता हूं।
एशेज 2025 के लिए भी बनाई है योजना
जोफ्रा आर्चर ने यह भी साफ कर दिया कि उनकी नजरें केवल भारत के खिलाफ सीरीज तक सीमित नहीं हैं। उन्होंने कहा, “मेरी अगली बड़ी कोशिश होगी कि नवंबर में जब इंग्लैंड की टीम एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो, तो मैं उस विमान में जरूर रहूं। मैंने अपनी फिटनेस और फॉर्म दोनों पर मेहनत की है और अब मुझे कोई चोट नहीं रोक सकती।”
आर्चर की रफ्तार और पिच पर नियंत्रण ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। उन्होंने करीब 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए भारतीय टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया था।
लियाम डॉसन की भी हुई 8 साल बाद टेस्ट में वापसी
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट (23 जुलाई से) के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में एक बड़ा बदलाव किया गया है, जहां चोटिल स्पिनर शोएब बशीर की जगह बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन (Liam Dawson) को शामिल किया गया है। डॉसन 8 साल बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में लौटे हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 193 रन के लक्ष्य के जवाब में 170 रन पर ऑलआउट कर 22 रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है और अब मैनचेस्टर टेस्ट दोनों टीमों के लिए निर्णायक बन गया है।
आर्चर की फिटनेस पर लगातार सवाल उठते रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत से यह साबित कर दिया कि वह अब पहले से मजबूत वापसी के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, टेस्ट क्रिकेट के लिए शरीर को फिर से तैयार करना सबसे मुश्किल हिस्सा होता है। लेकिन मैंने धैर्य रखा और सही समय पर वापसी की। मैं अब पहले से ज्यादा आत्मविश्वास से भरा हूं और हर मुकाबले को अपने करियर का नया चैप्टर मान रहा हूं।