Pune

IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन में भारत ने रचा इतिहास, गिल की कप्तानी में इंग्लैंड को 336 रन से हराया

IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन में भारत ने रचा इतिहास, गिल की कप्तानी में इंग्लैंड को 336 रन से हराया

भारतीय टीम ने बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन और फिर आकाश दीप की अगुआई में गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के सहारे इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारतीय टेस्ट टीम ने आखिरकार बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर जीत का सूखा खत्म करते हुए इतिहास रच दिया। शुभमन गिल की अगुआई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 336 रनों के बड़े अंतर से मात दी और पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। यह जीत कई मायनों में ऐतिहासिक रही क्योंकि बर्मिंघम में भारत ने पहली बार कोई टेस्ट मैच जीता है, जबकि इससे पहले खेले गए आठ टेस्ट मुकाबलों में उसे सात हार और एक ड्रॉ ही नसीब हुआ था।

पहले टेस्ट में हार के बाद आलोचना झेल रहे गिल और कोच गौतम गंभीर ने शानदार वापसी का सबूत पेश किया। भारत ने इस मुकाबले में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों के दम पर इंग्लैंड को न सिर्फ हराया बल्कि उसकी कमर भी तोड़ दी।

भारत का विशाल स्कोर और इंग्लैंड को मिला 608 रन का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 587 रन का पहाड़ खड़ा किया, जिसमें गिल के शतक और मध्यक्रम के योगदान का अहम रोल रहा। जवाब में इंग्लैंड की टीम 407 रन बनाकर सिमट गई, जिससे भारत को 180 रन की ठोस बढ़त हासिल हुई। दूसरी पारी में भी भारत ने आक्रामक अंदाज नहीं छोड़ा और 427/6 रन बनाकर पारी घोषित की, जिससे इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का बेहद मुश्किल लक्ष्य मिला। यह लक्ष्य टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से लगभग असंभव ही कहा जाएगा, और अंत में इंग्लैंड की टीम पांचवें दिन 271 रन पर ढेर हो गई।

आकाश दीप बने हीरो

भारत की गेंदबाजी में सबसे बड़ा नाम रहा आकाश दीप का, जिन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए और इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पहली पारी में भी उन्होंने 4 विकेट लिए थे और कुल 10 विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इंग्लैंड की दूसरी पारी में केवल जैमी स्मिथ (88 रन) ही टिककर खेल सके। 

उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मिलकर 70 रनों की साझेदारी कर भारत को कुछ देर के लिए चिंता में डाला, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने स्टोक्स का विकेट लेकर भारत को राहत दिला दी। इसके बाद इंग्लैंड की पारी ज्यादा देर नहीं टिक पाई। आकाश दीप के अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने भी एक-एक विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी।

गिल बने एजबेस्टन में जीत दिलाने वाले पहले एशियाई कप्तान

शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने बर्मिंघम के मैदान पर पहली बार जीत दर्ज की। वे एशिया के पहले कप्तान हैं जिन्होंने एजबेस्टन में इंग्लैंड को हराया। यही नहीं, बतौर कप्तान यह उनकी पहली टेस्ट जीत भी रही। पहले टेस्ट में हार के बाद जिस तरह गिल पर सवाल उठाए गए थे, उसका जवाब उन्होंने एतिहासिक जीत से दिया। गिल को उनकी शानदार कप्तानी और शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

भारत की विदेश में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी टेस्ट जीत

336 रनों का यह अंतर विदेश में भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। इससे पहले भारत ने 2016 में वेस्टइंडीज को नॉर्थ साउंड में 318 रनों से हराया था। ओवरऑल बात करें तो यह रनों के लिहाज से भारत की टेस्ट क्रिकेट में चौथी सबसे बड़ी जीत मानी जाएगी। इस जीत के साथ ही भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की अंकतालिका में भी छलांग लगाई। 

भारत के दो मैचों में 12 अंक हो गए हैं और अंक प्रतिशत 50 है, जिससे वह चौथे स्थान पर पहुंच गया। इंग्लैंड को इस हार से झटका लगा और वह 12 अंक और 50% अंक प्रतिशत के साथ पांचवें पायदान पर चला गया। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 12 अंकों और 100% अंक प्रतिशत के साथ तालिका में सबसे ऊपर है, जबकि श्रीलंका और बांग्लादेश क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

तीसरे टेस्ट पर निगाहें

भारत और इंग्लैंड के बीच अगला यानी तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लैंड जरूर वापसी की कोशिश करेगा, लेकिन भारत का हौसला एजबेस्टन की यादगार जीत से सातवें आसमान पर है। आकाश दीप की फॉर्म, गिल की कप्तानी, और भारतीय बल्लेबाजों की गहराई को देखते हुए टीम इंडिया एक बार फिर सीरीज में बढ़त बनाने की पूरी कोशिश करेगी।

Leave a comment