तीर्थ यात्रियों के लिए खुशखबरी है। आईआरसीटीसी 4 नवंबर को इंदौर से भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन शुरू करने जा रहा है, जो 11 दिनों में पुरी, गया, गंगासागर, वाराणसी, अयोध्या और दो ज्योतिर्लिंगों सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी।
इंदौर: मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) एक बार फिर 4 नवंबर 2025 को इंदौर से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाने जा रहा है। यह विशेष ट्रेन यात्रियों को पुरी, गया, गंगासागर, वाराणसी, अयोध्या और दो प्रमुख ज्योतिर्लिंगों — बाबा वैद्यनाथ धाम (देवघर) और काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी) — के दर्शन कराएगी। यह यात्रा 11 दिनों की होगी, जिसमें यात्रियों को न केवल रेल यात्रा बल्कि रहने और भोजन की भी संपूर्ण व्यवस्था मिलेगी।
श्रद्धालुओं के लिए 4 नवंबर से खास ट्रेन
आईआरसीटीसी की इस पहल का उद्देश्य श्रद्धालुओं को एक ही यात्रा में देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने का अवसर देना है। यह ट्रेन 4 नवंबर को इंदौर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और 11 दिनों में देश के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों के कई तीर्थ स्थानों का भ्रमण कराएगी।
ट्रेन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आधुनिक एलएचबी कोच लगाए गए हैं, जो पहले की तुलना में अधिक सुरक्षित और आरामदायक हैं। यात्रा के दौरान श्रद्धालु पुरी के जगन्नाथ मंदिर, गंगासागर के कपिल मुनि आश्रम, गया के विष्णुपद मंदिर, अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर तथा वाराणसी के काशी विश्वनाथ के दर्शन कर सकेंगे।
यात्रा के प्रमुख स्टेशन और ठहराव की जानकारी

यह विशेष भारत गौरव पर्यटक ट्रेन मध्य प्रदेश के कई स्टेशनों से होकर गुजरेगी ताकि अधिक से अधिक लोग इस यात्रा का लाभ ले सकें। ट्रेन का ठहराव उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर (भोपाल), बीना, सागर, दमोह और कटनी मुरवारा स्टेशनों पर रहेगा। इन स्टेशनों से यात्री ट्रेन में सवार होकर अपनी तीर्थ यात्रा शुरू कर सकेंगे।
IRCTC अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन के सभी ठहरावों पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्थानीय रेलवे प्रशासन और सुरक्षा टीम तैनात रहेगी। इसके साथ ही यात्रियों को स्टेशन पर भोजन, पानी और गाइड सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
किराया और यात्रा श्रेणियों की जानकारी
इस 11 दिवसीय यात्रा का किराया बेहद वाजिब रखा गया है ताकि हर वर्ग का यात्री इसमें शामिल हो सके। स्लीपर इकोनॉमी श्रेणी का किराया प्रति व्यक्ति ₹19,900, थर्ड एसी स्टैंडर्ड का ₹32,450 और सेकंड एसी कम्फर्ट का ₹42,750 निर्धारित किया गया है।
यात्रा पैकेज में रेल यात्रा के अलावा होटल में ठहराव, नाश्ता, दोपहर और रात्रि भोजन, स्थानीय परिवहन, तथा दर्शनीय स्थलों का भ्रमण शामिल है। साथ ही यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस, ऑनबोर्ड सुरक्षा कर्मी, और टूर एस्कॉर्ट्स की सुविधा भी दी जाएगी।











