Columbus

Infinity Infoway IPO: लिस्टिंग पर ही निवेशकों की दुगनी कमाई, शेयर ने तोड़ा रिकॉर्ड

Infinity Infoway IPO: लिस्टिंग पर ही निवेशकों की दुगनी कमाई, शेयर ने तोड़ा रिकॉर्ड

Infinity Infoway के ईआरपी प्लेटफॉर्म शेयरों की BSE SME पर धांसू लिस्टिंग हुई। ₹155 के आईपीओ शेयर आज ₹294.50 पर एंट्री लेकर 90% लिस्टिंग गेन दे गए और बाद में अपर सर्किट ₹309.20 तक पहुंचे। IPO 277 गुना सब्सक्राइब हुआ और जुटाए गए पैसों से कंपनी प्रोडक्ट डेवलपमेंट, आईटी इंफ्रा, टेंडर फंडिंग और वर्किंग कैपिटल बढ़ाएगी।

Infinity Infoway IPO Listing: इनफिनिटी इंफोवे, जो ईआरपी प्लेटफॉर्म मुहैया कराती है, के शेयरों की BSE SME पर शानदार लिस्टिंग हुई। IPO में ₹155 के शेयरों को 277 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और आज यह ₹294.50 पर खुला, जिससे निवेशकों को 90% का फायदा हुआ। लिस्टिंग के बाद शेयर अपर सर्किट ₹309.20 पर पहुंच गया। कंपनी ने IPO से जुटाए गए ₹24.42 करोड़ का इस्तेमाल प्रोडक्ट डेवलपमेंट, आईटी इंफ्रा, टेंडर फंडिंग और वर्किंग कैपिटल बढ़ाने में किया जाएगा।

निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस

Infinity Infoway का आईपीओ 30 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस दौरान निवेशकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और आईपीओ ओवरऑल 277 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 157 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 548 गुना, खुदरा निवेशकों का हिस्सा 303 गुना और कर्मचारियों का हिस्सा 0.77 गुना भरा गया।

आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 15,75,200 नए शेयर जारी किए गए। इसके जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹3.75 करोड़ प्रोडक्ट जीरोटच डिवाइस ऐज अ सर्विस (DaaS) के डेवलपमेंट में, ₹2.61 करोड़ नए आईटी इंफ्रा और सर्टिफिकेशन में, ₹4.00 करोड़ टेंडर फंडिंग में, ₹8.58 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों में और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च किए जाएंगे।

Infinity Infoway के बारे में

वर्ष 2008 में स्थापित Infinity Infoway ईआरपी प्लेटफॉर्म प्रदान करती है। इसकी फ्लैगशिप सेवा कैंपस मैनेजमेंट सिस्टम है, जो 26 यूनिवर्सिटीज में काम कर रही है। कंपनी का कारोबार देश भर में फैला हुआ है और इसकी सेवाएं एडुकेशन, मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल, कंस्ट्रक्शन, सीआरएम, एससीएम और एचआर मैनेजमेंट जैसे सेक्टर्स में लागू हैं। पिछले तीन वित्त वर्षों में कंपनी ने 13 इंडस्ट्रियल ईआरपी सॉफ्टवेयर लॉन्च किए हैं।

वित्तीय स्थिति

Infinity Infoway की वित्तीय स्थिति लगातार मजबूत रही है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹94 लाख था। यह वित्त वर्ष 2024 में ₹3.47 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹4.19 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी की कुल आय ने भी तेज़ी दिखाई और 58 प्रतिशत की सालाना चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹13.48 करोड़ हो गई। कर्ज की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में कंपनी पर ₹70 लाख का कर्ज था, जो वित्त वर्ष 2025 में घटकर ₹23 लाख पर आ गया।

IPO का असर और लिस्टिंग गेन

IPO के दौरान शेयरधारकों के लिए यह एक लाभकारी अवसर रहा। ₹155 की कीमत वाले शेयर को निवेशकों ने पहले ही दिन 90 प्रतिशत प्रीमियम पर खरीदा और अपर सर्किट तक पहुंचाया। इसका मतलब यह हुआ कि पहले दिन ही निवेशकों की पूंजी लगभग दुगनी हो गई। यह घटना छोटे और मझोले निवेशकों के लिए भी उत्साहजनक साबित हुई।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि Infinity Infoway के शेयर की धांसू लिस्टिंग कंपनी की मजबूत व्यावसायिक सेहत और ईआरपी सॉफ्टवेयर की बढ़ती मांग को दर्शाती है। निवेशकों ने इसे एक भरोसेमंद और लंबी अवधि में लाभ देने वाला निवेश माना।

Leave a comment