साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की लेटेस्ट फिल्म ‘They Call Him OG’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। रिलीज होते ही फिल्म ने पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की है।
एंटरटेनमेंट न्यूज़: साउथ सिनेमा में जबरदस्त क्रेज रखने वाले पवन कल्याण की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ (They Call Him OG) ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान मचाया है कि हर कोई हैरान रह गया। 25 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे थे और इसका नतीजा ओपनिंग कलेक्शन में साफ देखने को मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले ही दिन इतनी शानदार कमाई की कि रजनीकांत की ‘कूली’ (Coolie) का सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड टूट गया।
पवन कल्याण की ओजी ने तोड़ा कूली का रिकॉर्ड
रजनीकांत की फिल्म कूली ने 14 अगस्त को रिलीज के दिन लगभग 77 करोड़ रुपये कमाए थे। लेकिन पवन कल्याण की फिल्म OG ने पहले ही दिन 90.25 करोड़ रुपये का धमाकेदार कारोबार कर दिया है। इसमें प्रीमियर शो से 20 करोड़ और गुरुवार को 70 करोड़ रुपये की कमाई शामिल है। इस प्रदर्शन के साथ OG ने न केवल साउथ की बल्कि हिंदी फिल्मों की भी धाक जमा दी है।
पहले दिन की कमाई ने किया दर्शकों को दंग
25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर लंबे समय से चर्चा थी। पवन कल्याण के फैंस इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित थे। फिल्म की कमाई देखकर यह साफ है कि दर्शक न सिर्फ कहानी बल्कि एक्शन, स्टारडम और प्रोडक्शन वैल्यू के लिए सिनेमाघरों में उमड़े। फिल्म की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहले दिन ही फिल्म ने साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनने का गौरव हासिल कर लिया।
‘They Call Him OG’ के प्रोडक्शन का बजट लगभग 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म की ग्रैंड ओपनिंग के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि यह लाइफटाइम कलेक्शन में भी रिकॉर्ड बना सकती है। खासकर शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में और उछाल आने की संभावना है। इस सप्ताहांत के बॉक्स ऑफिस अपडेट्स दर्शकों और उद्योग विशेषज्ञों की निगाहें इसी फिल्म पर टिकी रहेंगी।