Pune

पीएम मोदी का लंदन में बड़ा एलान: कहा- UK से हुआ ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, विकासवाद को मिली प्राथमिकता 

पीएम मोदी का लंदन में बड़ा एलान: कहा- UK से हुआ ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, विकासवाद को मिली प्राथमिकता 

भारत और ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हुआ है। पीएम मोदी ने इसे युवाओं, किसानों और MSME के लिए फायदेमंद बताया है। टेक्सटाइल, सी फूड, इंजीनियरिंग गुड्स को UK बाजार में बेहतर एक्सेस मिलेगा।

PM Visit UK: ब्रिटेन यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के बीच ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर समझौता हुआ। इस समझौते को दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्तों को नई ऊंचाई पर पहुंचाने वाला कदम माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस डील को युवाओं, किसानों, मछुआरों और छोटे व्यवसायों के लिए लाभकारी बताया। इसके साथ ही उन्होंने वैश्विक मंच से कट्टरपंथ और आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट और मजबूत संदेश भी दिया।

क्या है फ्री ट्रेड एग्रीमेंट और क्यों है यह महत्वपूर्ण

फ्री ट्रेड एग्रीमेंट यानी मुक्त व्यापार समझौता दो देशों के बीच व्यापार को आसान और शुल्क मुक्त बनाने की एक व्यवस्था होती है। इस समझौते के तहत दोनों देश एक-दूसरे के उत्पादों पर आयात-निर्यात शुल्क कम करते हैं या समाप्त कर देते हैं। इसका उद्देश्य व्यापार को बढ़ावा देना, रोजगार के अवसर पैदा करना और उपभोक्ताओं को सस्ते उत्पाद उपलब्ध कराना होता है।

भारत और ब्रिटेन के बीच हुए इस समझौते से भारतीय टेक्सटाइल्स, फुटवियर, जेम्स एंड ज्वेलरी, सी फूड और इंजीनियरिंग सामान को ब्रिटेन में ज्यादा बाजार मिलेगा। इसके साथ ही भारतीय कृषि और प्रोसेस्ड फूड इंडस्ट्री को भी नए अवसर मिलेंगे।

भारतीय उद्योगों के लिए खुलेंगे नए दरवाजे

पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि इस फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से भारत के कई उद्योगों को सीधा लाभ होगा। खासतौर पर उन क्षेत्रों को जिनका निर्यात ब्रिटेन की ओर होता है। ब्रिटेन के बाजार में अब भारतीय टेक्सटाइल्स, जूते-चप्पल, समुद्री खाद्य पदार्थ और मशीनरी जैसे उत्पाद कम टैरिफ पर बिकेंगे। इससे भारतीय कंपनियों की प्रतिस्पर्धा क्षमता बढ़ेगी और निर्यात में इजाफा होगा।

भारत को ब्रिटेन से क्या लाभ मिलेगा

ब्रिटेन से भारत को मेडिकल डिवाइसेज, एयरोस्पेस पार्ट्स, उच्च गुणवत्ता वाले एजुकेशनल टूल्स, लग्जरी उत्पाद और टेक्नोलॉजी से जुड़े आइटम्स सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगे। इससे भारत के हेल्थकेयर, डिफेंस और शिक्षा क्षेत्र को मजबूती मिलेगी।

इस समझौते के जरिए न केवल व्यापार बढ़ेगा, बल्कि टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, इनोवेशन और स्किल डेवलपमेंट में भी सहयोग मिलेगा। भारतीय युवाओं को ब्रिटेन में स्टडी और वर्क के बेहतर अवसर मिल सकते हैं।

विजन 2035 पर जोर

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत और ब्रिटेन की साझेदारी को आने वाले दशक में एक नई गति देने के लिए दोनों देशों ने मिलकर 'विजन 2035' पर काम शुरू कर दिया है। इस विजन के तहत टेक्नोलॉजी, रक्षा, जलवायु परिवर्तन, शिक्षा और जनसंपर्क जैसे क्षेत्रों में गहरी रणनीतिक साझेदारी की योजना है।

वैश्विक मंच से आतंकवाद

ब्रिटेन में पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और स्थिरता पर भी चिंता जताई। उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कट्टरपंथी विचारधारा के खिलाफ कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में किसी भी तरह के दोहरे मापदंड की कोई जगह नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर कट्टरपंथी ताकतों को अपनी विचारधारा फैलाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। सभी देशों को संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आज के युग में विकासवाद की जरूरत है, न कि विस्तारवाद की।

Leave a comment