गोरखपुर। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण जिले के लगभग 5,000 परिवारों की दिवाली तैयारियाँ ठप पड़ गईं। लोहिया उपकेंद्र का शटडाउन तय समय से लेट शुरू किया गया, जिससे बिजली बंद होने का समय और आपूर्ति बहाल होने में देरी हुई।
विद्युत माध्यमिक कार्यखंड ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण और लाइन शिफ्ट करने के लिए लोहिया उपकेंद्र को सोमवार दोपहर 12 बजे बंद करने का निर्णय लिया गया था। तय था कि शाम 4 बजे तक बिजली बहाल कर दी जाएगी। लेकिन अधीनस्थ अभियंताओं में समन्वय की कमी के कारण बिजली आपूर्ति लगभग 7:15 बजे रात तक बहाल नहीं हो पाई।
उपभोक्ताओं ने बताया कि जब शाम 4 बजे तक बिजली नहीं आई, तो उन्होंने विभाग से संपर्क किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इन्वर्टर तक जवाब नहीं दे पा रहा था।
टाउनहाल खंड के अधिशासी अभियंता अंकित कुमार ने कहा कि देर हो जाने की वजह से समस्या हुई। वहीं विद्युत माध्यमिक कार्यखंड के अधिशासी अभियंता सुजीत गुप्ता ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार की लापरवाही से समय पर काम नहीं हो पाया, और उन्हें इसके लिए नोटिस जारी किया जाएगा।
मोहद्दीपुर उपकेंद्र से लोहिया उपकेंद्र को बिजली आपूर्ति की लाइन कट / शिफ्ट की जानी थी। इस दौरान पाम पैराडाइज उपकेंद्र एक घंटे तक बंद रहा।
इसके अतिरिक्त, एक लाइनमैन पोल से गिर गया था। उसे अस्पताल पहुंचाने में विभाग में देर हुई, जिसे भी आपूर्ति बहाल करने में एक बड़ी बाधा माना गया।