Columbus

प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक इम्तियाज अली स्कूल में करते थे झाड़फूंक, निलंबित किया गया

प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक इम्तियाज अली स्कूल में करते थे झाड़फूंक, निलंबित किया गया

आजमगढ़ जिले के ठेकमा शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत इसहाकपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक इम्तियाज अली को झाड़फूंक (witchcraft) के आरोपों में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई बीएसए (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी) राजीव पाठक ने की।

ठेकमा शिक्षा क्षेत्र के स्कूलों का अचानक (औचक) निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में इसहाकपुर, पारा और गोड़हरा विद्यालयों में कई अनियमितताएं मिलीं। इसहाकपुर विद्यालय में शिकायत मिली थी कि प्रधानाध्यापक झाड़फूंक करते थे। इस संबंध में आसपास की बस्तियों और विद्यालय कर्मचारियों से पूछताछ की गयी और आरोपों को सही पाया गया।

पारा प्राथमिक विद्यालय में 589 नामांकित बच्चों में से निरीक्षण के समय सिर्फ 7 बच्चे उपस्थित मिले। प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह, सहायक अध्यापक राजेश सिंह और शिक्षामित्र राजकुमार तीन दिन से स्कूल से अनुपस्थित पाए गए।

गोड़हरा के पीएम श्री विद्यालय में गंदगी, पेंटिंग न होना, आय-व्यय रजिस्टर न होना जैसी व्यवस्थागत कमियों का भी निरीक्षण में पता चला। इसके लिए प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी किया गया। निलंबित प्रधानाध्यापक इम्तियाज अली का कहना है कि यह कार्रवाई विपक्ष भेदभाव (द्वेष) के कारण की गई है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि सहायक अध्यापक अनियमित रहते हैं और वे स्वयं (इम्तियाज) स्कूल में कर्तव्य निष्पादन कर रहे थे।

Leave a comment