प्रयागराज — कटघर मोहल्ले में दुर्गा पूजा देखने गई 11 वर्षीय शिवानी (उर्फ लाडो) को पंडाल में बिजली का झटका लग गया। गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाते समय डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता, धर्म निषाद, ने पूजा कमेटी पर सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही का आरोप लगाया। इस बारे में मुट्ठीगंज पुलिस थाने में पूजा कमेटी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
क्या हुआ था?
शिवानी घर बिना बताये पंडाल गई थी। पंडाल क्षेत्र में बिजली का झटका लगने के बाद वह बेसुध हो गई। तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई। परिवार ने तहरीर दी है कि करंट कहाँ से आया — पंडाल का तार, बिजली खंभा या अन्य स्रोत — यह जांच की जाए।
एफआईआर व जांच
पुलिस ने पूजा कमेटी पर मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को भी नोटिस जारी किया जा सकता है।