Pune

Rajasthan PTET Result 2025: जल्द जारी होगा परिणाम, ऐसे करें रैंक कार्ड डाउनलोड

Rajasthan PTET Result 2025: जल्द जारी होगा परिणाम, ऐसे करें रैंक कार्ड डाउनलोड

राजस्थान पीटीईटी 2025 परीक्षा का परिणाम जल्द जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट से एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। रिजल्ट के बाद काउंसलिंग शुरू होगी।

PTET Result: राजस्थान पीटीईटी 2025 परीक्षा में शामिल हुए लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) द्वारा जल्द ही परीक्षा का परिणाम जारी किया जा सकता है। परीक्षा 15 जून को आयोजित की गई थी और अब नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

रिजल्ट कहां और कैसे होगा जारी

VMOU द्वारा जैसे ही परिणाम जारी किए जाएंगे, अभ्यर्थी ptetvmoukota2025.in वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी। रिजल्ट चेक करने के बाद उम्मीदवार रैंक कार्ड को सेव कर भविष्य की प्रक्रिया के लिए प्रिंटआउट ले सकेंगे।

ऐसे करें Rajasthan PTET Result 2025 डाउनलोड

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दो वर्षीय या चार वर्षीय पाठ्यक्रम वाले रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करें।
  • स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड दिखाई देगा। इसे चेक करें और डाउनलोड कर लें।

फाइनल आंसर की पहले ही हो चुकी है जारी

परीक्षा के बाद VMOU ने प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, जिस पर छात्रों से आपत्तियां मांगी गई थीं। इन आपत्तियों का निस्तारण करते हुए विश्वविद्यालय ने 25 जून को फाइनल आंसर की जारी कर दी थी। अब इसी के आधार पर स्कोर तैयार किया गया है और रिजल्ट जल्द ही ऑनलाइन जारी किया जाएगा।

रिजल्ट के बाद शुरू होगी काउंसिलिंग प्रक्रिया

रिजल्ट जारी होने के बाद VMOU द्वारा काउंसिलिंग का पूरा शेड्यूल सार्वजनिक किया जाएगा। इसमें उम्मीदवार अपनी रैंक के अनुसार भाग लेकर बीएड कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे। उम्मीदवारों को दो वर्षीय बीएड या चार वर्षीय (BA B.Ed / BSc B.Ed) पाठ्यक्रमों में प्रवेश का अवसर मिलेगा।

काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • स्कोरकार्ड / रैंक कार्ड
  • एप्लीकेशन फॉर्म की प्रति
  • फोटो पहचान पत्र (आधार / वोटर कार्ड आदि)
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र (10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • कास्ट / डोमिसाइल सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)

रिजल्ट से पहले VMOU ने साझा की जरूरी जानकारी

VMOU ने रिजल्ट से पहले एक अहम नोटिस जारी कर सभी अभ्यर्थियों को सतर्क किया है। विश्वविद्यालय ने कहा है कि किसी भी अभ्यर्थी से उनके फोटोग्राफ, हस्ताक्षर या अन्य दस्तावेज व्हाट्सएप या कॉल पर नहीं मांगे जाते। यदि कोई ऐसा करता है तो वह फर्जी है। सभी सूचनाएं केवल ऑफिशियल ईमेल के माध्यम से दी जाती हैं। ऐसे में उम्मीदवारों से अपील है कि किसी भी अनजान व्यक्ति या एजेंसी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।

Leave a comment