Columbus

रेव पार्टी केस में एकनाथ खडसे के दामाद की गिरफ्तारी, पत्नी रोहिणी खडसे ने कहा– 'जल्द सामने आएगा सच'

रेव पार्टी केस में एकनाथ खडसे के दामाद की गिरफ्तारी, पत्नी रोहिणी खडसे ने कहा– 'जल्द सामने आएगा सच'

महाराष्ट्र की सियासत उस वक्त गर्मा गई जब एनसीपी (शरद पवार गुट) के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर को पुणे में कथित रेव पार्टी से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 27 जुलाई की सुबह पुणे के खराड़ी इलाके में एक लग्जरी होटल में चल रही पार्टी पर छापा मारा, जहां नशीले पदार्थों के सेवन की सूचना मिली थी। इस कार्रवाई में खेवलकर समेत सात लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने मौके से ड्रग्स बरामद होने का दावा किया है। कोर्ट ने सभी आरोपियों को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

पहले भी हुई थी पार्टी

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह पार्टी 26 जुलाई की रात शुरू हुई थी, लेकिन 25 जुलाई को भी इसी फ्लैट में एक और पार्टी हुई थी। बताया गया कि प्रांजल खेवलकर ने फ्लैट को चार दिनों के लिए बुक किया था। पुलिस अब 25 जुलाई को हुई पार्टी की भी जांच कर रही है और फ्लैट के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

रोहिणी खडसे ने दी सफाई

इस घटनाक्रम के बाद प्रांजल खेवलकर की पत्नी और एनसीपी महिला प्रदेश अध्यक्ष रोहिणी खडसे ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि उन्हें कानून और पुलिस व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और सही समय पर सच्चाई सबके सामने आ जाएगी। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर किसी पर आरोप नहीं लगाया, लेकिन उनका बयान राजनीतिक साजिश की ओर इशारा करता है। यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में एकनाथ खडसे और भाजपा नेता गिरीश महाजन के बीच हनीट्रैप विवाद को लेकर तकरार चल रही थी, जिससे यह मामला और भी संवेदनशील हो गया है।

Leave a comment