Pune

रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में असमिया एक्ट्रेस सुरभि दास की एंट्री, निभाएंगी उर्मिला का अहम किरदार

रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में असमिया एक्ट्रेस सुरभि दास की एंट्री, निभाएंगी उर्मिला का अहम किरदार

फिल्म ‘रामायण’ का बहुप्रतीक्षित फर्स्ट लुक आखिरकार जारी कर दिया गया है, जिसने दर्शकों के बीच भारी उत्साह पैदा कर दिया है। इस मेगा प्रोजेक्ट में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आ रहे हैं, वहीं साउथ सुपरस्टार यश को रावण के शक्तिशाली और प्रभावशाली किरदार में देखा जा सकता है।

Movie Ramayana: 2025 में रिलीज होने जा रही नितेश तिवारी निर्देशित मेगा बजट फिल्म ‘रामायण’ इन दिनों सुर्खियों में है। 4000 करोड़ रुपये के बजट में बन रही इस फिल्म को लेकर हर दिन नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि साउथ सुपरस्टार यश रावण की भूमिका में दिखेंगे। 

वहीं, सीता माता के किरदार में साई पल्लवी को कास्ट किया गया है। अब इस स्टारस्टडेड कास्ट में एक और नाम जुड़ गया है — असमिया और टीवी एक्ट्रेस सुरभि दास, जो फिल्म में उर्मिला की भूमिका निभा रही हैं।

सुरभि दास निभाएंगी 'उर्मिला' का किरदार

फिल्म 'रामायण' में उर्मिला का किरदार बेहद भावनात्मक और बलिदान से भरा हुआ है। उर्मिला, सीता की बहन और लक्ष्मण की पत्नी हैं। जब लक्ष्मण अपने भाई राम और भाभी सीता के साथ वनवास पर गए, तब उर्मिला ने 14 वर्षों तक संयम और त्याग के साथ प्रतीक्षा की। सुरभि दास इस किरदार को निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और यह उनकी पहली मेगा बजट बॉलीवुड फिल्म होगी।

फिल्म में लक्ष्मण की भूमिका टेलीविजन एक्टर रवि दुबे निभा रहे हैं। इस तरह सुरभि और रवि की ऑनस्क्रीन जोड़ी दर्शकों को एक नई तरह की भावनात्मक गहराई दिखाने वाली है।

सुरभि दास कौन हैं?

सुरभि दास असम से ताल्लुक रखने वाली प्रतिभाशाली एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत क्षेत्रीय सिनेमा और टेलीविजन से की। हिंदी टीवी इंडस्ट्री में वह ‘नीमा डेन्जोंगपा’ सीरियल में नजर आईं, जिसमें उनके अभिनय को खूब सराहा गया। इसके अलावा उन्होंने बंगाली फिल्म ‘दादा तुमी दुस्तो बोर’ में भी काम किया है।

बॉलीवुड में कदम रखने के साथ ही सुरभि देशभर में लोकप्रिय हो रही हैं और अब 'रामायण' जैसी ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा बनना उनके करियर का टर्निंग पॉइंट हो सकता है।

सुरभि दास ने फिल्म को लेकर जताई खुशी

हाल ही में TellyChakkar को दिए एक इंटरव्यू में सुरभि दास ने फिल्म 'रामायण' में अपनी भूमिका को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, मैं बहुत सम्मानित और सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं कि मुझे इस ऐतिहासिक फिल्म में एक अहम किरदार निभाने का मौका मिला है। रणबीर कपूर और साई पल्लवी जैसे कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करना किसी सपने से कम नहीं है।

उन्होंने रणबीर कपूर के साथ बातचीत के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि, रणबीर बहुत ही विनम्र और प्रोफेशनल हैं। सेट पर हर किसी को सम्मान देते हैं और एक प्रेरणादायक व्यक्ति हैं। वहीं, साई पल्लवी के साथ ज्यादा शूटिंग करने पर सुरभि ने कहा, साई पल्लवी बेहद प्यारी और डाउन टू अर्थ हैं। उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा।

Leave a comment