Columbus

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में बनाएंगे रिकॉर्ड, सचिन और विराट के स्पेशल क्लब में होंगे शामिल

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में बनाएंगे रिकॉर्ड, सचिन और विराट के स्पेशल क्लब में होंगे शामिल

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में बल्ले से धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 19 अक्टूबर से शुरू हो रही 3 मैचों की ODI सीरीज में रोहित के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 19 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ODI सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज में विराट कोहली के साथ-साथ रोहित शर्मा भी खेलते नजर आएंगे। हालांकि, रोहित शर्मा टीम के कप्तान के रूप में नहीं खेलेंगे, क्योंकि हाल ही में शुभमन गिल को टेस्ट के बाद ODI फॉर्मेट में भी टीम इंडिया का नियमित कप्तान नियुक्त किया गया है। 

इससे रोहित बिना किसी कप्तानी के दबाव के ऑस्ट्रेलिया में अपनी बल्लेबाज़ी से कमाल दिखा सकते हैं। इस दौरान उनके पास इतिहास रचने का शानदार मौका भी होगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक से नया कीर्तिमान

रोहित शर्मा के बल्ले से अगर इस सीरीज में एक भी शतक आता है, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतक पूरा करने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। भारत के लिए अब तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ही 50 या उससे अधिक शतक जड़ने में कामयाब हुए हैं।

  • सचिन तेंदुलकर: 100 शतक
  • विराट कोहली: 82 शतक
  • रोहित शर्मा: 49 शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

  • सचिन तेंदुलकर - 100
  • विराट कोहली - 82
  • रिकी पोटिंग - 71
  • कुमार संगकारा - 63
  • जैक कैलिस - 62
  • जो रूट - 58
  • हाशिम अमला - 55
  • महेला जयवर्धने - 54
  • ब्रायन लारा - 53
  • डेविड वॉर्नर - 49
  • रोहित शर्मा - 49

500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका

रोहित शर्मा सिर्फ शतक ही नहीं, बल्कि 500 इंटरनेशनल मैच खेलने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। पर्थ में पहला ODI खेलने के बाद वह भारत के 5वें और दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने यह कारनामा किया। टीम इंडिया के लिए अब तक यह उपलब्धि सिर्फ निम्नलिखित खिलाड़ियों के नाम दर्ज है:

  • सचिन तेंदुलकर - 660 मैच
  • विराट कोहली - 550 मैच
  • एमएस धोनी - 538 मैच
  • राहुल द्रविड़ - 509 मैच
  • रोहित शर्मा - 499 मैच

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में हमेशा से ही शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। टेस्ट क्रिकेट में पर्थ, मेलबर्न और एडिलेड जैसी विदेशी पिचों पर उनके रिकॉर्ड शानदार रहे हैं। इस बार ODI सीरीज में भी उनका मकसद केवल रन बनाना ही नहीं बल्कि टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाना होगा।

Leave a comment