Columbus

रूस का भीषण हमला: कीव में मिसाइल और ड्रोन से तबाही, छह की मौत, दर्जनों घायल

रूस का भीषण हमला: कीव में मिसाइल और ड्रोन से तबाही, छह की मौत, दर्जनों घायल

रूस ने कीव पर रात में मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। हमले में 6 लोगों की मौत हुई, 52 घायल हुए। एक नौ मंजिला इमारत ढह गई। राहत और बचाव कार्य जारी है।

Russia-Ukraine: यूक्रेन की राजधानी कीव एक बार फिर रूस के हमलों का निशाना बनी है। इस बार रूस ने रात के अंधेरे में कीव पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया, जिसमें एक छह साल के मासूम सहित कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 52 से अधिक नागरिक घायल हुए हैं। घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

रिहायशी इलाकों पर सीधा हमला, नौ मंजिला इमारत ढही

इस भीषण हमले में सबसे गंभीर क्षति कीव की एक नौ मंजिला आवासीय इमारत को हुई, जिसका एक बड़ा हिस्सा मिसाइल की चपेट में आकर पूरी तरह से गिर गया। इस इमारत में सैकड़ों लोग रहते थे, जिनमें कई परिवारों के सभी सदस्य सो रहे थे। अचानक हुए इस हमले में लोग मलबे के नीचे दब गए। कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन के प्रमुख तैमूर तकाचेंको के अनुसार, इस हमले ने कीव के आम नागरिकों की सुरक्षा और जीवन के प्रति एक बड़ी चुनौती पेश की है।

मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश जारी

राहत और बचाव कार्यों में जुटी टीमें लगातार मलबे को हटाने और फंसे लोगों को बाहर निकालने में लगी हैं। फायर ब्रिगेड, मेडिकल इमरजेंसी टीमें और स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर काम कर रहे हैं। लेकिन मलबे की मात्रा और इमारत की ऊँचाई के चलते राहत कार्य बेहद जटिल और जोखिम भरा बना हुआ है। चश्मदीदों के अनुसार, इमारत के आसपास अफरातफरी और चीख-पुकार का माहौल है। बचावकर्मियों ने बताया कि कई लोग अब भी मलबे के नीचे जिंदा हो सकते हैं, जिनकी तलाश तेज़ी से जारी है।

27 अलग-अलग स्थानों पर हमले

तकाचेंको ने बताया कि कीव शहर में कम से कम 27 जगहों पर हमला किया गया। इन हमलों में सोलोमिंस्क्यी और स्वियातोशिनस्क्यी जिले सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। इन जिलों में रहने वाले लोगों के घर, वाहन, दुकानें और बुनियादी सुविधाओं को गंभीर नुकसान पहुंचा है। हमले के कारण इलाके में बिजली, पानी और संचार सेवाओं पर भी असर पड़ा है। स्थानीय नागरिकों को अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों की खोज में भटकते हुए देखा गया।

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जताया गहरा दुख

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस भयावह घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने टेलीग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा कि रूस का यह हमला सीधे नागरिकों की जान लेने के उद्देश्य से किया गया है। जेलेंस्की ने कहा कि मिसाइलों का इस्तेमाल रिहायशी इलाकों में करना एक क्रूर और अमानवीय कृत्य है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एक बार फिर यूक्रेन को समर्थन देने और रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने की अपील की।

Leave a comment