कोई भी यह भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी और कौन सी फ्लॉप। लेकिन फिलहाल बॉलीवुड में एक बड़ी सरप्राइज के तौर पर अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' ने टिकट खिड़की पर जबरदस्त धमाल मचाया हुआ है।
Saiyaara Box Office Collection Worldwide Day 3: बॉलीवुड की नई स्टारकास्ट वाली रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म 'सैयारा' (Saiyaara) ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाका किया है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। मामूली बजट में बनी इस फिल्म ने न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में तीन दिनों के भीतर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया है।
अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस डेब्यू फिल्म ने साबित कर दिया है कि अच्छी कहानी, बढ़िया म्यूजिक और सच्चे इमोशन वाली फिल्में आज भी दर्शकों को थिएटर तक खींचने की ताकत रखती हैं। 'सैयारा' ने अपने शुरुआती तीन दिनों में बेहतरीन कलेक्शन कर यह साफ कर दिया है कि अब छोटे बजट की फिल्मों को भी कम मत समझिए, अगर फिल्म का कंटेंट स्ट्रॉन्ग हो तो वह बड़े-बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकती है।
'सैयारा' ने वर्ल्डवाइड पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सैयारा' ने अपने रिलीज के तीसरे दिन रविवार को जबरदस्त उछाल दिखाया और भारत में 37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने शुक्रवार को शानदार 21 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी और शनिवार को 24 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। विदेशों में भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। ओवरसीज मार्केट से अब तक 64 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की गई है।
इस तरह 'सैयारा' का कुल तीन दिन का कलेक्शन 101 करोड़ रुपये हो चुका है। ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार, यह आंकड़ा 105 से 108 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।
'सैयारा' के तीसरे दिन की ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट
रविवार को 'सैयारा' की थिएटर ऑक्यूपेंसी भी शानदार रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक:
- सुबह के शोज में ऑक्यूपेंसी: 38.70%
- दोपहर के शोज में ऑक्यूपेंसी: 78.53%
- शाम के शोज में ऑक्यूपेंसी: 88.15%
इस मजबूत ट्रेंड को देखते हुए ट्रेड पंडितों का कहना है कि 'सैयारा' का फर्स्ट वीक वर्ल्डवाइड कलेक्शन 130-145 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।
'छावा' के बाद दूसरी सबसे तेज 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनी 'सैयारा'
साल 2025 में 'सैयारा' दूसरी फिल्म बन गई है जिसने तीन दिनों के भीतर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले विक्की कौल की ब्लॉकबस्टर 'छावा' ने यह रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि 'छावा' एक बिग बजट फिल्म थी, जबकि 'सैयारा' एक सिंपल रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म है जिसे कम बजट में बनाया गया था।
इस लिहाज से 'सैयारा' का यह प्रदर्शन बॉलीवुड के लिए प्रेरणादायी माना जा रहा है, क्योंकि यह फिल्म यह साबित कर रही है कि कंटेंट ही किंग है। फिल्म का ट्रेंड देखकर यह तय माना जा रहा है कि 'सैयारा' अपने पहले सप्ताह के अंत तक 150 करोड़ रुपये तक का आंकड़ा आसानी से पार कर सकती है। म्यूजिकल लव स्टोरी के दीवानों के बीच फिल्म को जबरदस्त जुबानी प्रचार मिल रहा है और सोशल मीडिया पर भी फिल्म के गाने और कहानी को लेकर काफी चर्चा हो रही है।