Columbus

स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मारने वाले को 11 लाख का चेक, बैंक ने रोका भुगतान — वजह आई सामने

स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मारने वाले को 11 लाख का चेक, बैंक ने रोका भुगतान — वजह आई सामने

रायबरेली में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर हुए हमले के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। हमला करने वाले युवक को 11 लाख रुपये का चेक तो मिला, लेकिन उस पर हुई ओवरराइटिंग के चलते बैंक ने भुगतान रोक दिया। अब यह चेक विवाद भी राजनीतिक और सामाजिक चर्चाओं का हिस्सा बन गया है, वहीं पुलिस हमले और भुगतान से जुड़े पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है।

Uttar Pradesh: 6 अगस्त 2025 को रायबरेली में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री व अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक युवक ने अचानक हमला बोल दिया। घटना के बाद सलोन क्षेत्र के आशीष तिवारी ने हमलावर को 11 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया और 21 लाख रुपये के बड़े इनाम की घोषणा भी की। हालांकि, बैंक ने चेक में ओवरराइटिंग पाई और भुगतान रोक दिया। इस विवाद ने राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप और सोशल मीडिया पर तीखी बहस को जन्म दे दिया है।

घटना और इनाम का ऐलान

उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर 6 अगस्त 2025 को रायबरेली के सिविल लाइन इलाके में हमला हुआ। एक युवक ने उनके स्वागत कार्यक्रम के दौरान पीछे से आकर सिर पर वार किया। इस घटना के बाद सलोन थाना क्षेत्र के आशीष तिवारी ने हमलावर रोहित द्विवेदी को 11 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया और घोषणा की कि जो भी मौर्य को जूता मारेगा, उसे 21 लाख रुपये का इनाम मिलेगा। तिवारी ने यह कदम सनातन धर्म के अपमान का विरोध बताते हुए उठाया।

चेक विवाद में फंसा मामला

हमलावर को दिया गया 11 लाख का चेक अब विवादों में घिर गया है। बैंक अधिकारियों के अनुसार, चेक में ओवरराइटिंग होने के कारण इसका भुगतान रोक दिया गया है। इस कारण चेक फिलहाल अप्रभावी है और इसकी कानूनी स्थिति पर भी चर्चा हो रही है। इस मामले ने स्थानीय स्तर से लेकर सोशल मीडिया तक गर्म बहस को जन्म दे दिया है, जहां लोग इस इनाम की वैधता और मंशा पर सवाल उठा रहे हैं।

मौर्य का बयान और राजनीतिक प्रतिक्रिया

हमले के तुरंत बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है और पुलिस की मौजूदगी में भी हमले हो रहे हैं। मौर्य ने सरकार पर गुंडाराज और कुछ जातियों को छूट देने का आरोप लगाया। वहीं, विपक्ष ने भी इस मामले को कानून-व्यवस्था की विफलता से जोड़ते हुए सरकार पर हमला बोला। पुलिस फिलहाल हमले और चेक से जुड़े विवाद, दोनों की जांच कर रही है।

Leave a comment