बिहार की सियासत में डबल EPIC नंबर को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि वैशाली से NDA सांसद वीणा देवी के पास दो वोटर कार्ड हैं, जिनमें उम्र और निर्वाचन क्षेत्र अलग दर्ज हैं। यह मामला चुनाव आयोग और SIR प्रक्रिया पर सवाल उठाता है।
Bihar: वैशाली से NDA सांसद वीणा देवी के पास दो अलग-अलग EPIC कार्ड होने का आरोप राजद नेता तेजस्वी यादव ने लगाया है। उनके मुताबिक, पहला EPIC नंबर मुजफ्फरपुर विधानसभा और दूसरा साहेबगंज विधानसभा से जारी हुआ है, जिसमें सांसद की उम्र और लोकसभा-निर्वाचन क्षेत्र अलग-अलग दर्ज हैं। तेजस्वी ने चुनाव आयोग से सवाल किया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण में दो अलग फॉर्म पर दो अलग साइन कैसे हुए। इससे SIR प्रक्रिया और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर राजनीतिक बहस तेज हो गई है।
वीणा देवी के दो EPIC कार्ड से बढ़ा सियासी विवाद
बिहार की राजनीति में वोटर कार्ड और EPIC नंबर को लेकर सियासी लड़ाई और तेज हो गई है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि वैशाली से एनडीए सांसद वीणा देवी के पास दो अलग-अलग वोटर कार्ड हैं। वोटर लिस्ट रिवीजन के बाद उनका नाम मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज और मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्रों में दर्ज है। तेजस्वी यादव ने इसे गंभीर सियासी मुद्दा बताते हुए कहा कि इससे चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठते हैं।
तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर दोनों EPIC नंबर साझा करते हुए चुनाव आयोग से सवाल किया कि नई ड्राफ्ट मतदाता सूची में दो अलग-अलग उम्र, दो अलग-अलग लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में सांसद के दो वोट कैसे बन गए। पहला EPIC नंबर GSB1037894 मुजफ्फरपुर विधानसभा से और दूसरा EPIC नंबर UTO1134543 साहेबगंज विधानसभा से जारी हुआ है।
SIR में दो अलग-अलग फॉर्म और आयोग की पुष्टि
तेजस्वी यादव का कहना है कि सांसद वीणा देवी ने SIR (Special Issue Register) में दो अलग-अलग गणना फॉर्म भरे। चुनाव आयोग ने इन फॉर्मों पर पुष्टि की कि सांसद ने खुद साइन किए हैं। लेकिन दो अलग-अलग EPIC कार्ड, दो अलग-अलग लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों, और अलग-अलग उम्र के साथ उनके दो वोट बनने की बात ने बिहार की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया है।
राजद नेता ने इसे बीजेपी-एनडीए को फायदा पहुंचाने की संभावित धांधली और मिलीभगत बताया। तेजस्वी अब इस मुद्दे को लेकर आर-पार के मूड में हैं और उन्होंने एक बार फिर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी।
पहले भी सामने आ चुके डबल EPIC नंबर
इससे पहले बुधवार को तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर की बीजेपी मेयर निर्मला देवी और उनके परिवार के सदस्यों के पास भी दो-दो EPIC कार्ड होने का दावा किया था। उनके आरोप के बाद चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए निर्मला देवी को नोटिस जारी किया और 4 दिन के भीतर जवाब देने को कहा। इससे यह स्पष्ट होता है कि बिहार में डबल EPIC कार्ड के मुद्दे पर सियासी और प्रशासनिक दोनों स्तर पर गंभीर चर्चा जारी है।