Columbus

UP Politics: BJP पर अखिलेश का हमला, राजभर के घर ABVP प्रदर्शन से गरमाई सियासत

UP Politics: BJP पर अखिलेश का हमला, राजभर के घर ABVP प्रदर्शन से गरमाई सियासत

ABVP ने मंत्री ओम प्रकाश राजभर के आवास पर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी और पत्थरबाजी की। अखिलेश यादव ने BJP पर आरोप लगाया कि वह अपने सहयोगियों को इस्तेमाल कर किनारे कर देती है।

UP Politics: उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसके सहयोगियों के बीच तनाव की खबरें सुर्खियों में हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी अपने ही सहयोगियों और उनसे जुड़े संगठनों को use and throw policy के तहत इस्तेमाल करती है।

अखिलेश यादव का यह बयान उस समय आया जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष और राज्य सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर के घर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।

राजभर के घर पर ABVP का प्रदर्शन

मामला तब गरमाया जब ओम प्रकाश राजभर ने एक बयान में ABVP कार्यकर्ताओं को "गुंडा" कह दिया। इस टिप्पणी से नाराज ABVP कार्यकर्ताओं ने उनके आवास के बाहर नारेबाजी और हंगामा किया। इस दौरान झड़प, पत्थरबाजी और वाहनों में तोड़फोड़ की भी खबर सामने आई।

राजभर के बेटे अरुण राजभर ने इस प्रदर्शन की निंदा करते हुए एक वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों ने न सिर्फ अपशब्द कहे बल्कि राजभर परिवार और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी भी की।

अखिलेश यादव का सीधा हमला

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी अपने ही सहयोगी संगठनों को आपस में भिड़ा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की रणनीति है कि पहले सहयोगियों का इस्तेमाल करो और फिर जब ज़रूरत खत्म हो जाए तो उन्हें किनारे कर दो।

अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी अपने सहयोगियों को इस स्थिति में पहुंचा देती है कि वे अपने समुदाय के बीच जाने से कतराने लगते हैं। उनका राजनीतिक आधार कमजोर हो जाता है और धीरे-धीरे वे "politically finished" हो जाते हैं।

‘पैसों की लालच में आए सहयोगी’

सपा प्रमुख ने आगे कहा कि बीजेपी के कई सहयोगी केवल आर्थिक लाभ और सत्ता में हिस्सेदारी के लालच में भगवा पार्टी के साथ आए। लेकिन अब वे महसूस कर रहे हैं कि बीजेपी उन्हें कभी सम्मान नहीं देगी। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के साथ रहकर नेता अपनी financial condition तो ठीक कर सकते हैं, लेकिन राजनीतिक और सामाजिक इज्जत हमेशा दांव पर लग जाती है।

पुलिस की भूमिका पर सवाल

अखिलेश यादव ने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें पुलिसकर्मी ABVP कार्यकर्ताओं को "भाई" कहते हुए नज़र आ रहे थे। उन्होंने इसे बीजेपी की अंदरूनी राजनीति से जोड़ते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिकारी खुद को बचाने के लिए कनिष्ठ पुलिसकर्मियों को आगे कर रहे हैं।

उन्होनें आरोप लगाया कि बड़े अधिकारी एयर कंडीशन कमरों में बैठकर सिर्फ "Yes Sir" कहते हैं, जबकि मैदान में छोटे पुलिसकर्मियों को BJP और उसके सहयोगी संगठनों के बीच टकराव झेलना पड़ता है।

ABVP का प्रेस कॉन्फ्रेंस

इस पूरे विवाद पर अब सबकी नज़र ABVP की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर है। छात्र संगठन ने ऐलान किया है कि वे इस मामले पर प्रेस से बातचीत करेंगे। माना जा रहा है कि ABVP अपने रुख को साफ करेगी और ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ अपनी आगे की रणनीति घोषित करेगी।

Leave a comment