KELA से बेनिफिट्स लेना हुआ और मुश्किल, KELA ने और सख्त किये अपने नियम, अनएम्प्लोय्मेंट बेनिफिट लेना हुआ मुश्किल
फ़िनलैंड वैसे तो अपने उदार अनएम्प्लोय्मेंट बेनिफिट ( unemployment benefits ) और सोशल बेनिफिट ( social benefits ) के लिए जाना जाता है, लेकिन यह भी सच है की कुछ लोग इस उदारता का सुनियोजित तरीके से फायदा उठा रहे थे। पिछले कुछ वर्षों में कई खुलासे हुए जिससे यह सामने आया की इस उदार सामाजिक निति का नियमों को तक पर रख कुछ लोगों द्वारा सुनियोजित तरीके से दोहन किया जा रहा था।
नियमों में क्या बदलाव हुए
अब KELA ने अपने नियमों में बदलाव करते हुए सख्ती के संकेत दिए हैं, जैसे की अनएम्प्लोय्मेंट बेनिफिट ( unemployment benefits ) यानी की बेरोजगार होने पर मिलनेवाले बेनिफिट्स को और सख्त कर दिया गया है। अभी के समय में यदि आप 6 महीने की अवधी तक काम कर रहे थे तो उसके बाद अगर आपकी नौकरी चली जाती है तो आप अनएम्प्लोय्मेंट बेनिफिट ( unemployment benefits ) के हकदार थे। इसे अब KELA ने बढ़ा कर 12 महीने कर दिया है।
एक तरफ जहाँ वैसे ही जॉब मार्किट में स्टेबिलिटी नहीं है ऐसे में कुछ लोगों के लिए यह सख्ती परेशानी का कारन बन सकती है। हालाँकि पार्ट टाइम काम करनेवालों के लिए यह खबर अच्छी हो सकती है, क्यों की KELA के नए नियमों के हिसाब से पहले जहाँ पर वीक घंटे पुरे पकड़ने पड़ते थे KELA ने इसमें बदलाव करते हुए अब इसे इनकम आधारित बना दिया है।
कब से लागू होंगे नए नियम
KELA के अनएम्प्लोय्मेंट बेनिफिट ( unemployment benefits ) यानी की बेरोजगार होने पर मिलनेवाले बेनिफिट्स के नए नियम 2 सितम्बर 2024 से लागू होंगे, उससे पहले तक पुराने नियम ही लागु रहेंगे। अभी अभी फ़िनलैंड सरकार ने नागरिगता कानून में भी बदलाव करते हुए नागरिकता लेने की शर्तों को भी शख्त बना दिया था, जहाँ पहले 5 साल रहने के बाद कोई भी फ़िनलैंड की नागरिकता के लिए आवेदन कर सकता था उसे बढ़कर अब 8 साल कर दिया गया है।