Lok Sabha Election: एस.जय शंकर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे भुवनेश्वर, PM मोदी और JP नड्डा कल आएंगे ओडिशा दौरे पर, पार्टी उम्मीदवार को देंगे जीत का मंत्र

Lok Sabha Election: एस.जय शंकर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे भुवनेश्वर, PM मोदी और JP नड्डा कल आएंगे ओडिशा दौरे पर, पार्टी उम्मीदवार को देंगे जीत का मंत्र
Last Updated: 05 मई 2024

ओडिशा में लोकसभा चुनाव की गर्मी को आंच देने भारतीय जनता पार्टी के तीन शीर्ष नेता एक साथ ओडिशा का दौरा कर रहे है. राज्य की राजनीति को हवा देने के लिए शनिवार (4 मई) को विदेश मंत्री एस.जयशंकर भुवनेश्वर पहुंच गए हैं। तथा रविवार (5 मई) को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आएंगे। इन तीनों शीर्ष नेताओं के एक साथ आगमन की खबर मिलने के बाद विरोधी खेमें में अफरा-तफरी मच गई हैं।

भुवनेश्वर: भारतीय जनता पार्टी के तीन शीर्ष नेता चुनाव प्रचार करने के लिए ओडिशा दौरे पर रहे है. राज्य की राजनीति को हवा देने के लिए विदेश मंत्री एस.जयशंकर शनिवार को ही भुवनेश्वर पहुंच गए हैं। जबकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी रविवार को आएंगे। इन तीन शीर्ष नेताओं के आगमन की जानकारी के बाद विरोधी खेमें सनसनी फैल गई है, लेकिन भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं।

एस.जयशंकर का हुआ भव्य स्वागत

सूत्रों ने Subkuz.com को बताया शनिवार को विदेश मंत्री एस.जयशंकर दो दिवसीय ओडिशा के दौरे पर भुवनेश्वर पहुंच चुके हैं, भुवनेश्वर में उनका भारतीय जनता पार्टी के नेताओ ने भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद विदेश मंत्री ने बुद्धिजीवियों से भेंट की। बताया कि एस.जय शंकर के दो दिवसीय दौरे में भुवनेश्वर, कटक, सम्बलपुर में पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार कार्यक्रम निर्धारित किए गए है। वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात करके चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा कर रहे हैं।

मोदी जी और नड्डा रविवार को आएंगे

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी.नड्डा और प्रधानमंत्री श्री रेन्द्र मोदी रविवार को ओडिशा के दौरे पर आएंगे। जेपी नड्डा राज्य में भाजपा के चुनावी इस्तेहार (घोषणा पत्र) का विमोचन करेंगे। उसके बाद कटक में भाजपा कार्यकर्ताओं को बैठक के दौरान गुरुमंत्र देंगे। भाजपा के राज्य उपाध्यक्ष गोलकर महापात्र ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री जी सोमवार ( मई) को सुबह 10:15 बजे बरहमपुर जाएंगे। यहां पर आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद नवरंगपुर में विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से वोट की अपील करेंगे।

Leave a comment