अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर शनिवार को बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) का सबसे ऊंचा ध्वज फहराया गया। यह ध्वज बीएसएफ की आन बान और शान का प्रतीक माना जाता हैं।
अमृतसर: सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी ने अमृतसर में देश का सबसे ऊंचा बीएसएफ का झंडा फहराया। इस झंडे की 350 फुट है. यह ध्वज बीएसएफ की आन बान और शान का प्रतीक माना जाता है। अटारी सीमा के पास शाही किला परिसर में बीएसएफ के महानिदेशक नितिन कुमार अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया था। इस शुभ मौके पर नितिन कुमार अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहां कि सीमा पार दुशमनों के द्वारा हो रही ड्रोन गतिविधियों को रोकने में बीएसएफ पूरी तरह से सक्षम हैं।
एंटी ड्रोन मशीनों का किया जाएगा उपयोग
अधिकारी ने Subkuz.com को जानकारी देते हुए कहां कि देश की सुरक्षा के लिए एंटी ड्रोन तकनीक विकसित करके इंस्टॉल की गई है। इसके अलावा कुछ खास तकनीक पर आधारित और एंटी ड्रोन मशीनें इंस्टॉल की जाएंगी। उन्होंने कहां कि ग्रामीणों की भूमिका धन्यवाद की पात्र है। हमें उनका पूरा सहयोग मिल रहा है, जिसके माध्यम से सीमा पार से होने वाली गतिविधियों और हमलों को रोका जा रहा है।
डायरेक्टर जनरल नितिन कुमार अग्रवाल ने कहां कि देश सुरक्षित लोगों के हाथों में हैं। बीएसएफ चौबीसों घंटे सुरक्षा बनाए रखने के लिए सतर्क रहती हैं। डीजी ने कहां कि 350 फुट का यह ध्वज बीएसएफ की आन बान और शान के साथ सुरक्षा की रक्षा के लिए बीएसएफ की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। 60*40 फुट आयाम का यह विशाल ध्वज भारत में सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज के रूप में जाना जाएगा। यह ध्वज कई किलोमीटर दूर से ही लोगों को दिखाई देगा।
डीजी ने बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर का किया निरीक्षण
जानकारी के मुताबिक डायरेक्टर जनरल नितिन ने ध्वजारोहण के बाद दोपहर को भोजन करते हुए जवानों के साथ बातचीत की और उनके द्वारा सीमा पर विपरीत परिस्थितियों का चुनौतियों के साथ सामना करने के लिए सराहना की। इससे पहले सुबह डीजी ने फिरोजपुर स्थित बीएसएफ K-9 डॉग ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने उन्नत डॉग प्रशिक्षण पद्धतियों के महत्व को समझने के लिए जोर दिया। साथ ही सुरक्षा में कुत्तों द्वारा निभाई जा रही भूमिकाओं का भी वर्णन किया।