Punjab News: कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण के खिलाफ ईडी की कार्रवाई, 2 हजार करोड़ रुपए के टेंडर घोटाले में किया गिरफ्तार

Punjab News: कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण के खिलाफ ईडी की कार्रवाई, 2 हजार करोड़ रुपए के टेंडर घोटाले में किया गिरफ्तार
Last Updated: 03 अगस्त 2024

Punjab News: कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण के खिलाफ ईडी की कार्रवाई, 2 हजार करोड़ रुपए के टेंडर घोटाले में किया गिरफ्तार 

ईडी ने करीब दो हजार करोड़ रुपए के टेंडर घोटाला मामले में एक्शन लेते हुए गुरुवार (1 अगस्त) को पंजाब के कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु को गिरफ्तार किया। इसे बाद ईडी ने 9 बजे के आस-पास उनका जालंधर के मुख्य अस्पताल में मेडिकल करवाया। बता दें कि इससे पहले पुलिस ने अगस्त 2023 में भारत भूषण आशु और उनके साथियों के ठिकानों पर छापामारी कर चुकी है।

Jalandhar: पंजाब के लुधियाना से कांग्रेस के पूर्व मंत्री वरिष्ठ नेता भारत भूषण आशु को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के दौरान दो दिन पहले एक नोटिस जारी किया था। इसके तहत गुरुवार सुबह करीब 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे कांग्रेस नेता से लगातार 8-9 घंटे की पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। भारत भूषण आशु को करीब 2,000 करोड़ रुपये के अनाज घोटाले के मामले में आरोपी ठहराया गया हैं। गिरफ्तारी के बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए जालंधर के मुख्य अस्पताल लाया गया।

कई घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार     

ईडी के अधिकारीयों द्वारा बताया गया कि मनी लाड्रिंग टेंडर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पूछताछ के बाद आशु को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद आशु का मेडिकल करवाने के लिए ईडी की टीम उन्हें रात करीब 9 बजे जालंधर स्थित अस्पताल ले गई।

दो हजार करोड़ का टेंडर घोटाला

जानकारी के मुताबिक, भारत भूषण आशु 2017 से 2022 तक पंजाब में कांग्रेस सरकार में नागरिक आपूर्ति मंत्री थे। उन पर आरोप है कि उन्होंने अनाज ढुलाई टेंडर आवंटन में करीब दो हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया है। जांच के दौरान पंजाब की मंडियों में ट्रांसपोर्टेशन के टेंडरों में बड़े पैमाने पर अनियमितता दिखाई दी है। साथ ही ईडी को करीब डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति के फर्जी दस्तावेज मिले थे।

जब ईडी अधिकारीयों ने इस घोटाला मामले की छानबीन शुरू की, तो उसमें पाया गया कि उनके द्वारा ट्रांसपोर्टेशन और सप्लाई के नाम पर कई फर्जी गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया था। इस मामले में विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई तहत कोर्ट में चलान पेश किया था, जिसके बाद ईडी ने इस मामले में जांच पूछताछ शुरू की। जिसमें यह पाया गया कि अनाज मंडियों में गाड़ियों के नकली नंबर पलेट लगाकर माल की ढुलाई की गई थी। 

ईडी कार्यालय के बाहर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता

पूर्व मंत्री भारत आशु की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र जालंधर सेंट्रल से पूर्व विधायक राजेंद्र बेरी, जालंधर कैंट के विधायक परगट सिंह और आदमपुर के विधायक सुखविंदर कोटली स्थित ईडी के कार्यालय पहुंचे।

वहां, ईडी कार्यलय के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। उन सभी कांग्रेस नेताओं का कहना है कि आशु ED टीम के बुलाने पर पूछताछ में शामिल होने आये थे। उन्होंने कहा इस तरह आशु को गिरफ्तार करने के विरोध में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता ईडी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठेंगे।

 इससे पहले भी आशु को किया था गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार, अगस्त 2022 में ट्रांसपोर्ट मालिकों और ठेकेदारों ने अनाज टेंडर घोटाले को लेकर पूर्व मंत्री आशु पर कुछ ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने और करोड़ों रुपये का घोटाले करने के आरोप लगाए थे। इस दौरान उन्होंने इस मामले की शिकायत विजिलेंस के पास की थी।

ऐसे में विजिलेंस ने जांच के बाद सबसे पहले ठेकेदार तेलू राम और दो अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसके बाद जांच में ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के मामले में आशु का नाम भी शामिल हो गया था। इस आरोप में 22 अगस्त, 2022 को विजिलेंस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। इस दौरान पटियाला जेल में आशु करीब 6 माह तक बंद रहे थे।

 

 

 

Leave a comment