Haridwar Massive Fire News: श्यामपुर के दासोवाली गांव में लगी भयंकर आग, छोटी सी चिंगारी के कारण 20 झोपड़ियां जलकर राख; गाय और बकरियां झुलसी

Haridwar Massive Fire News: श्यामपुर के दासोवाली गांव में लगी भयंकर आग, छोटी सी चिंगारी के कारण 20 झोपड़ियां जलकर राख; गाय और बकरियां झुलसी
Last Updated: 13 जून 2024

श्यामपुर क्षेत्र के दासोवाली गांव में आग लगने के कारण उसकी चपेट में आने से वन गुर्जरों की 20 झोपड़ियां जलकर राख हो गई। आग के समय तेज हवा चलने के कारण आग पूरी बस्ती की झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। काफी मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया।

लालढांग: श्यामपुर क्षेत्र के दासोवाली गांव में भयंकर आग लगने के कारण उसकी चपेट में आने से वन गुर्जरों की 20 झोपड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गई। खाना पकाने के दौरान चूल्हे से निकली एक चिंगारी इस अग्निकांड का कारण बनी। सूचना मिलने के बाद दमकल टीम पहुंची, लेकिन उससे पहले झोपड़ियां पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस हादसे में एक गाय और कुछ बकरियां झुलस गई। पुलिस ने रेस्क्यू करते हुए झोपड़ियों से बच्चों और महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला।

खाना पकाते समय लगी आग

पुलिस ने जानकारी के मुताबिक Subkuz.com को बताया कि श्यामपुर थाना क्षेत्र के गांव दासोवाली में मंगलवार (११ जून) दोपहर एक-सवा एक बजे खाना पकाते समय अचानक झोपड़ियों में आग लग गई। हादसे के दौरान तेज हवा चलने के कारण आग ने 20 झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मुलने के बाद थानाध्यक्ष नितेश कुमार शर्मा पुलिस टीम के सथ घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू करके स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों और महिलाओं को झोपड़ियों से सकुशल बाहर निकाला। फायर बिग्रेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया।

करीब 20 झोपड़ियों जलकर हुई राख

जानकारी के मुताबिक इस भीषण हादसे में एक गाय, कुछ बकरियां और झोपडी में रखा अन्य सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी जूही कुमारी मनराल ने भी सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचकर हादसे की पूरी जानकारी ली और पीड़ितों को धैर्य बंधाया। थानाध्यक्ष नितेश कुमार शर्मा ने बताया कि ग्राम दासोवाली में करीब 20 झोपड़ियों में लगी आग को काफी मशक्कत के बाद बुझाया गया। हालाँकि हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई. झोपड़ियों में फसे लोगो को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। तेज हवा चलने के कारण आग बस्ती की झोपड़ियों को चपेट में ले लिया। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया हैं।

Leave a comment