झुंझुनूं: 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' पर निष्पक्ष मतदान की दिलाई शपथ, 20 BLO को किया सम्मानित

झुंझुनूं: 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' पर निष्पक्ष मतदान की दिलाई शपथ, 20 BLO को किया सम्मानित
subkuz.com
Last Updated: 04 फरवरी 2024

 

'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' पर गुरुवार को केंद्र सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने की. कार्यक्रम के दौरान नव मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया तथा युवाओं को मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।मतदाता दिवस पर जिले में कई स्थानों पर कार्यक्रम हुए।

जिला कलेक्टर ने बीएलओ को किया सम्मानित

Subkuz.com के अनुसार 'मतदाता दिवस' कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने विधान सभा चुनाव उत्कृष्ट(Excellent) कार्य करने वाले 20 बीएलओ को जिला स्तर सम्मानित किया तथा 10 बीएलओ को उपखण्ड स्तर पर सम्मानित किया गया. जिला स्तरीय कार्यक्रम में वोटर लिस्ट में जुड़े नए मतदाता और विधानसभा चुनाव में आधुनिक चुनाव(Modern Election) कराने पर अन्ना फाउंडेशन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

जानकारी के मुताबिक जिला स्तरीय कार्यक्रम उपस्थित सभी लोगों को जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने निष्पक्ष और निडर होकर मतदान करने की शपथ दिलाई और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करना जरुरी है. इसलिए इस लोकतंत्र के पर्व पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और मतदान के लिए जनता को जागरूक करें। कार्यक्रम के दौरान ADM कविता गोदारा, बीएलओ, स्काउट गाइड, नव मतदाता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a comment