चुन्नीगंज स्थित कानपुर ट्रैक्टर लिमिटेड (केटीएल) के वर्कशॉप में सोमवार सुबह अचानक से भयंकर आग लग गई। आसपास मौजूद लोगों ने आग की लपटें उठती देख कर तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। उसके बाद फायर स्टेशन की छह गाड़ियों ने दो घंटे की कड़ी मसकत के बाद आग पर काबू पाया।
कानपुर: चुन्नीगंज स्थित कानपुर ट्रैक्टर लिमिटेड (केटीएल) के वर्कशॉप में सोमवार (17 जून) सुबह 7:25 बजे के करीब भयंकर आग लग गई। आसपास मौजूद लोगों ने आग की लपटें उठती देखकर तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फजलगंज मीरपुर और कर्नलगंज फायर स्टेशन की छह गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और दो घंटे की कड़ी मसकत के बाद आग पर काबू पाया गया।
अधिकारी ने Subkuz.com को बताया कि चुन्नीगंज हाते में केटीएल का वर्कशॉप बनाया गया हैं, जहां रोजाना सर्विस के लिए कई गाड़ियां आती हैं। रविवार और सोमवार को बकरीद होने के कारण दो दिन से वर्कशॉप बंद है। सोमवार तड़के अचानक से किसी एक कार में भयंकर आग लग गई, जिसने गेराज में खड़ी अन्य कारों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटे और धुआं उठता देखकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. हादसे की सूचना मिलने के बाद दी कर्नलगंज पुलिस और फायर स्टेशन से दो गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।
दो घंटे बाद पाया आग पर काबू
अग्निशमन अधिकारी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि घटना स्थल पर मीरपुर लाटूश रोड और फजलगंज से दमकल की चार गाड़ियां मंगवाई गई। तकरीबन दो घंटे के कठिन परिश्रम के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। हालांकि इस हादसे में करीब 15 कारें आग की चपेट में आकर बुरी तरह जल गई। दमकल ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, वरना वहां खड़ी सभी कारें जलकर राख हो जाती। बताया गया है हादसे में जली हुई ज्यादातर कारें ग्राहकों की है जो सर्विस करवाने के लिए लाई गई थी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक कुमार शर्मा ने कहां कि शायद शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो, मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है।