Columbus

अपने ही दोस्त से 5.18 लाख लुटे:पुलिस ने महज 12 घंटे में गिरफ्तार किया:पीड़ित के दोस्त ने प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया था

अपने ही दोस्त से 5.18 लाख लुटे:पुलिस ने महज 12 घंटे में गिरफ्तार किया:पीड़ित के दोस्त ने प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया था
dainik bhaskar
अंतिम अपडेट: 01-08-2023

कहते है न की किसी न किसी की जिंदगी में एक जिगरी यार होता है. जिसपर हम अटूट विश्वास करते है. लेकिन कई बार इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है, ऐसा ही एक वाकिया झुंझुनू जिले के नवलगढ़ शहर में हुआ.

दरअसल नवलगढ़ के दो युवको से 5 लाख 18 हजार की लूट करने वाले चार आरोपियों को झुंझुनू पुलिस ने महज 12 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वारदात को अंजाम देने में सहयोग करने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ठगी के शिकार हुए नवलगढ़ के वार्ड न. 31 के मदीना नगर निवासी मुहम्मद कुर्बान ने बताया कि में और मेरा दोस्त अरबाज झुंझुनू से अपने रिस्तेदारो से पैसे लेकर वापस नवलगढ़ की तरफ आ रहे थे, तभी केरु गाँव के पास ही पीछे से आई गाड़ी ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे हम दोनों निचे गिर गए. गाड़ी से निचे उतरकर बदमाशों ने लाठियों और सरियों से हमला कर घायल कर दिया, आरोपी बदमाश पेसो से भरा बेग छीनकर फरार हो गए.

कुर्बान ने बताया कि हमने परिजनों की सहायता से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. वही मामले में सख्ती दिखाते हुए झुंझुनू पुलिस ने घटना के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो देखा की जिस गाड़ी में आरोपी फरार हुए वो गाड़ी सीकर की और गई. जहाँ झुंझुनू पुलिस ने सीकर में नाकेबंदी करवाकर दादिया के पास तीन आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला की घटना को अंजाम देने में सहयोग करने वाला कुर्बान का साथी शाकिर ही था, जिसने वारदात की पूरी प्लानिंग की थी.

झुंझुनू एसपी श्याम सिंह ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अनीस लखीवाल निवासी पिपराली, फिरोज उर्फ़ आकिल काजी निवासी भोड़की, अनिल जांगिड़ निवासी पिपराली, तथा मुख्य आरोपी साकिर काजी निवासी नवलगढ़ जो की कुर्बान का ही दोस्त था, को पुलिस ने सीसीटीवी और तकनिकी सुचना के आधार पर चारो आरोपियो को गिरफ्तार किया है.

 

Leave a comment