औरंगाबाद: एसिड भरे टैंकर से टकराया ट्रक, चारो तरफ फैला धुंआ, लोगो के बीच मची भगदड़

औरंगाबाद: एसिड भरे टैंकर से टकराया ट्रक, चारो तरफ फैला धुंआ, लोगो के बीच मची भगदड़
Last Updated: 17 जनवरी 2024

औरंगाबाद जिले में बुधवार की सुबह राजमार्ग NH-139  एरका चेक पोस्ट के पास तेजाब से भरे टैंकर और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. टक्कर के कारण टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया. तेजाब रिसाव के कारण चारो तरफ धुंआ फेल गया और आग के डर से लोगो के बीच हड़कंप मच गई पुलिस मोके पर पहुंच हादसे पर काबू पा लिया जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.

क्यों और कैसे हुआ हादसा

औरंगाबाद में बुधवार की सुबह तेजाब लदे टैंकर और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. हादसे के कारण टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर से टैंकर में भरे तेजाब का रिसाव होने लगा और आसपास धुंआ फेल गया. पास के घर में रहने वाले लोग और सड़क पर जमा भीड़ आग लगने के डर से इधर-उधर भागने लग गए. धुंआ लोगो की आँख और नाक में जा रहा था जिससे साँस लेने में दिक्कत हो रही थी साथ ही आँखों में जलन होने लग गई.

स्थानीय लोगो ने बताया कि चेक पोस्ट के पास परिवहन विभाग की टीम वाहनों को चेक कर रही थी. एसिड से लदे टैंकर के चालक ने अचानक ब्रेक लगाया इस कारण पीछे से रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. ये भी बताया कि हादसे के बाद वाहनों की जाँच कर रही परिवहन विभाग की टीम वहा से जान बचा कर भाग गई.

पुलिस और दमकल टीम ने पाया हादसे पर काबू

पुलिस सुचना मिलने के बाद मोके पर पहुंच कर हादसे की संभावना को देखते हुए सड़क पर वाहनों का परिचालन बंद कर दिया. आसपास के घरो और वाहनों से लोगो को बाहर निकलवाकर दूर खुले स्थान पर भेज दिया ताकि कोई हादसा हो तो किसी प्रकार की जानहानि हो. घटना स्थलकी ओर आने वाले रास्तो को ब्लॉक कर दिया ताकि कोई वाहन सके.

स्थानीय लोगो ने बताया कि तेजाब रिसाव के कारण धुंआ निकल रहा था. ये धुंआ 200 मी. एरिया में फेल गया जिससे लोगो को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और आसपास कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा था. धुएं के कारण लोगो का दम घुटने लगा. वाहनों की जाँच कर रहे पुलिस कर्मी भी हादसे के डर से वहां से भाग गए.

पुलिस सुचना पर दमकल विभाग की टीम वहा पहुंची और टैंकर पर पानी डालकर धुएं पर काबू पाने के कोशिश कर रही थी पर धुंआ इतना ज्यादा था की दमकल कर्मियों को काफी परेशानी हो रही थी. तीन घंटे की मशक्कत के बाद धुएं पर काबू पाया और बड़ा हादसा होने से टल गया. आसपास के लोगो ने बताया की पहले भी ऐसे हादसे हुए है.

Leave a comment
 

Latest News