Bihar Politics News: नीतीश कुमार ने क्यों नहीं मांगा कोई बड़ा मंत्रालय? प्रशांत किशोर ने बताया चौंकाने वाला सच, पढ़ें पूरी जानकारी

Bihar Politics News: नीतीश कुमार ने क्यों नहीं मांगा कोई बड़ा मंत्रालय? प्रशांत किशोर ने बताया चौंकाने वाला सच, पढ़ें पूरी जानकारी
Last Updated: 24 जून 2024

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार निशाना साधते हुए कहां कि आखिर नीतीश कुमार ने मोदीजी से कोई बड़ा मंत्रालय क्यों नहीं मांगा। उन्होंने इसका ऐसा कारण बताया जिसे जानकर सब हैरान हो गए।

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल कर NDA की सरकार बनने के बाद भी बिहार को कोई अहम मंत्रालय नहीं मिलने पर यहां की सियासत गरमा गई है। तेजस्वी यादव ने अपने बयानों में जहां इसे झुनझूना करार दिया तो वहीं अब प्रशांत किशोर ने तंज कसना शुरू कर दिया है। प्रशांत किशोर ने बताया कि आखिर नीतीश कुमार ने मोदी जी से कोई बड़ा मंत्रालय क्यों नहीं मांगा।

नीतीश कुमार ने बताया मंत्रालय न लेने का सच

प्रशांत किशोर ने Subkuz.com से बातचीत करते हुए कहां कि नीतीश कुमार को बिहार की जनता उतना नहीं जानती होगी, जितना हम जानते हैं। उन्होंने कहां कि नीतीश कुमार ने इसलिए बड़े मंत्रालय की मांग नहीं की क्योंकि उन्हें लग रहा था कि यदि बिहार के किसी भी सांसद को बड़ा मंत्रालय दिलवाते हैं तो उनके खिलाफ ही कोई न कोई नेता बगावत करने के लिए खड़ा हो जाएगा। इसलिए उन्होंने ऐसा मंत्रालय चाहिए जो काम करने लायक ही न और उसकी कोई चर्चा भी न करें। बता दें कि इससे पहले आरसीपी सिंह को मंत्रालय दिए जाने के बाद पार्टी में तोड़फोड़ का आरोप लगा था। उसके बाद आरसीपी सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। बता दे कि आरसीपी सिंह को इस्पात मंत्रालय दिया गया था।

नेता काम करे तो ही वोट से वर्ना कुर्सी से हटा दे

प्रशांत किशोर ने जनता को वोट की ताकत बतात्ते हुए मीडिया के माध्यम से कहां कि जो नेता जनता के विकास के लिए काम करे उसे ही जिताकर लाइए नहीं तो संविधान आपको पूर्ण अधिकार देता है कि यदि आप उस नेता से खुश नहीं है तो उसे तुरंत कुर्सी से हटा दीजिए। प्रशांत किशोर ने कहां कि अब नाली-गली बनाने पर अपना कीमती वोट देना बंद कीजिए। अपने बच्चों के भविष्य को बनाने की चिंता कीजिए। बच्चा अगर पढ़-लिख लेगा तो आपको गरीबी से भी तुरंत निकाल लेगा, फिर नेता के सामने आपको कभी हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Leave a comment