इनका टारगेट ज्ञानवापी और मथुरा ही नहीं, 3 हजार मस्जिद हैं , संसद में CM योगी आदित्यनाथ के बयान पर सपा ने दी प्रतिक्रिया।

इनका टारगेट ज्ञानवापी और मथुरा ही नहीं, 3 हजार मस्जिद हैं , संसद में CM योगी आदित्यनाथ के बयान पर सपा ने दी प्रतिक्रिया।
subkuz.com
Last Updated: 22 फरवरी 2024

इनका टारगेट ज्ञानवापी और मथुरा ही नहीं, 3 हजार मस्जिद हैं , संसद में CM योगी आदित्यनाथ के बयान पर सपा ने दी प्रतिक्रिया।

उत्तर प्रदेश के CM आदित्यनाथ ने बुधवार की विधानसभा में कहा था कि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के बाद अब ज्ञानवापी में नंदी बाबा नाकाबंदी तोड़ चुके हैं। इसके अलावा उनके साथ कृष्ण जी भी आएंगे ही। इस तरह CM योगी जी ने सपष्ट शब्दों में कह दिया था कि BJP अब अयोध्या के बाद काशी और मथुरा का मसला आगे बढ़ाएगी। उन्होंने विधानसभा में तीनों स्थलों (ज्ञानवापी, मथुरा और काशी) का एजेंडा सामने रखा। योगी के इस बयान पर सपा (समाजवादी पार्टी) सांसद ST हसन ने अपने विचार रखे और उनको चुनावी फायदा उठाने की कोशिश बताया।

CM योगी : हमने तीन स्थलों की बात कही

योगी ने कहा कि जिस तरह भगवन श्रीकृष्ण ने दुर्योधन से पांडवों के लिए 5 गांव मांगे थे, उसी प्रकार हमने भी यहां केवल तीन स्थान अयोध्या, मथुरा, काशी की ही बात कही थी। ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि आस्था के लिए भी बहुसंख्यक समाज को गिड़गिड़ाना पड़ रहा है। दुर्योधन ने श्री कृष्ण से कहा था कि पांडवों को सुई की नोक के बराबर जगह नहीं दूंगा, तो महाभारत होना ही था हमारी संस्कृति आस्था को रौंदने वालों को अब नहीं बक्सा जायेगा और अब देश ये स्वीकार भी नहीं करेगा।

 योगी के बयान पर सपा ने साधा निशाना

विधानसभा में योगी के बयान पर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया था। सपा (समाजवादी पार्टी) की ओर से ST हसन ने कहा कि इन लोगों का टारगेट 3000 मस्जिदें हैं। आखिर ये मसला कहां जाकर खत्म होगा। आगे उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद का फैसला तो सुप्रीम कोर्ट ने सुलझा दिया था। अब आप ज्ञानवापी, मथुरा और फिर ताजमहल इस तरह 3 हजार मस्जिदें टारगेट हैं।  इससे देश कमजोर होता जा रहा है।

सपा सांसद : चुनावों में राजनीतिक ध्रुवीकरण की कोशिश

सपा सांसद ST हसन ने कहा की चुनाव सिर पर हैं तो इन लोगों के पास बताने के लिए कुछ नहीं रहा है। इसलिए, ऐसा मुद्दा उठाया जा रहा है ताकि लोग भावनाओं में बह जाएं। लोगों को एहसास नहीं कि ऐसे माहौल से देश कितना कमजोर होगा। उन्होंने कहा हमारी मांग है कि मसलों को शांति से हल किया जाये। 

 

 

 

Leave a comment
 

Latest News