वंदे भारत ट्रैन का ट्रायल रहा अशुभ, बोगी का शीशा टूटा

वंदे भारत ट्रैन का ट्रायल रहा अशुभ,  बोगी का शीशा टूटा
Last Updated: 25 जून 2023

पटना से रांची चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल के दिन ही नुकसान हो गया है। आज वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल था जिसमे ट्रायल के दिन ही ट्रैन में घटना घट गयी। ट्रैन के अधिकारी जब ट्रैन का मुआयना कर रहे थे उस समय उन्हें ट्रैन की पहली बोगी के प्रवेश द्वार का शीशा निचे से टूटा हुआ मिला | अभी तक यह कन्फर्म नहीं है की ये किसी ने जानबूझकर पत्थर मारा हैं या छिटक कर लगा हैं लेकिन पहले ही दिन ट्रैन की शुरुआत शुभ नहीं हुई।

रांची में मिली घटना की जानकारी
पटना से चलकर जब वंदे भारत ट्रेन रांची स्टेशन तक पहुंची तब प्लेटफॉर्म नंबर दो पर ट्रेन लगी हुई थी। इसी के दौरान  रेलवे के अधिकारी वंदे भारत का मुआयना कर रहे थे। इसी मुआयने के दौरान अधिकारियों को पहली बोगी के प्रवेश द्वार का शीशा नीचे रबर के पास टूटा हुआ दिखा। अधिकारी इसकी पड़ताल करने में लग गए की आखिर यह शीशा क्यूं टूटा ? हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पायी हैं और सभी अधिकारी इसकी जांच पड़ताल करने में लगे हुए है।

27 जून से होनी थी की शुरुआत
रेलवे की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार इस ट्रेन की शुरुआत रांची से 27 जून से होनी थी लेकिन पहले ही दिन ट्रैन के ट्रायल की शुरुआत अशुभ रही। ट्रेन शुरू होने से दो दिन पहले इस तरह की घटना रेलवे अधिकारियों को काफी ज्यादा परेशान कर रही है।

 

Leave a comment