UP Hospital News: ब्रजेश पाठक का स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव का एलान, झांसी हादसे के बाद लिया एक्शन

UP Hospital News: ब्रजेश पाठक का स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव का एलान, झांसी हादसे के बाद लिया एक्शन
Last Updated: 22 नवंबर 2024

यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग में सुधार के लिए अलग-अलग टीमों का गठन करने का आदेश दिया है।

Brajesh Pathak: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने झांसी में हुए दर्दनाक हादसे के बाद प्रदेश के अस्पतालों में सुधार की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं, जो आईसीयू, एनआईसीयू और पीआईसीयू यूनिटों का नए सिरे से सर्वे करेंगी। जिन अस्पतालों में यह यूनिटें मानकों के अनुरूप नहीं हैं, वहां सुधार के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, जिन अस्पतालों में सुधार संभव नहीं है, वहां इन यूनिटों को अन्य स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा।

टीमों द्वारा किया जाएगा सर्वे

ब्रजेश पाठक ने इन वार्डों की स्थिति का गहन सर्वे करने के लिए दोनों विभागों को निर्देशित किया है। टीमें अस्पतालों का दौरा करेंगी और जहां-जहां सुधार की आवश्यकता होगी, वहां उस पर कार्य किया जाएगा। झांसी हादसे के दौरान उपमुख्यमंत्री ने पाया था कि आईसीयू में अत्यधिक संख्या में बच्चे भर्ती थे और वहां से बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता था, जिसके कारण स्टाफ को बच्चों को बचाने में परेशानी हुई। इस घटना के बाद ब्रजेश पाठक ने कहा कि ऐसी स्थितियों की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए ठोस रणनीति बनाई जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा नई रणनीति

स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक सेफ्टी ऑडिट और फायर ऑडिट के साथ-साथ आईसीयू के लिए अलग से सर्वे रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसमें आईसीयू में आपातकालीन द्वारों की स्थिति का मूल्यांकन किया जाएगा और जिन अस्पतालों में ऐसी सुविधाएं नहीं हैं, वहां यूनिट को शिफ्ट करने पर विचार किया जाएगा। जिला अस्पतालों की रिपोर्ट स्वास्थ्य महानिदेशक के स्तर पर तैयार की जाएगी, जबकि मेडिकल कॉलेजों की रिपोर्ट चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक के द्वारा तैयार की जाएगी। इसके अलावा, प्रदेश में लागू किए जा रहे आपदा प्रबंधन नियमों का भी अध्ययन किया जाएगा।

Leave a comment