Jharkhand Election News: झारखंड की तीन सीटों पर 11 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द, शेष इतने प्रत्याशी, पढ़ें पूरी लिस्ट

Jharkhand Election News: झारखंड की तीन सीटों पर 11 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द, शेष इतने प्रत्याशी, पढ़ें पूरी लिस्ट
Last Updated: 05 मई 2024

झारखंड में लोकसभा चुनाव के तहत तीन लोकसभा सीटों पर 11 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए। नामांकन रद्द होने के बाद चतरा में कुल 23, हजारीबाग में 17 और कोडरमा में भी 17 उम्मीदवार शेष रह गए हैं।

रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव के तहत उम्मीदवार के द्वारा दाखिल नामांकन पत्रों की शनिवार (4 मई) को जांच की गई। इसके तहत झारखंड की चतरा सीट पर आठ, हजारीबाग में दो और कोडरमा में एक उम्मीदवार का नामांकन फॉर्म रद्द कर दिया गया। नामांकन रद्द होने के बाद चतरा में कुल 23, हजारीबाग में 17 और कोडरमा में भी 17 उम्मीदवार शेष रह गए हैं।

तीनो सीटों पर नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 6 मई

झारखंड में तीन लोकसभा सीटों पर नामांकन वापसी की अंतिम तारीख छह मई निर्धारित की गई है। इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इन सीटों पर कुल कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में नजर आएंगे। इन तीनो सीटों पर जिन उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हुआ है उनमें कोई बड़ा नाम शामिल नहीं है। चतरा में नागमणि सिन्हा की पत्नी सुचित्रा सिन्हा का नामांकन फॉर्म रद्द किया गया है। नागमणि के साथ-साथ उनकी पत्नी ने भी बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर नामांकन दाखिल किया था।

इन उम्मीदवारों का नामांकन हुआ रद्द

अधिकारी ने Subkuz.com को बताया कि जयप्रकाश जनता दल के सीताराम सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार रुपेश कुमार उरांव, नब्बू भुइयां, अनुज कुमार सैनी, उमेश कुमार गंझू, राजेश कुमार सिंह तथा अशेष कुमार सिंह का नामांकन रद्द हो गया। झारखंड विधानसभा के गांडेय उपचुनाव में भी नामांकन दाखिल करने वाले 13 उम्मीदवारों में दो निर्दलीय जियाउद्दीन खान अंसारी और मुख्तार खान अंसारी का पर्चा रद्द कर दिया गया।

बताया कि अब गांडेय में केवल 11 उम्मीदवार शेष रह गए हैं। यहां भी नामांकन वापसी की अंतिम तिथि छह मई निर्धारित की गई है। वहीं तीसरे चरण (देश के छठे) चरण की चार सीटों पर चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत शनिवार को कुल 27 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किता था। गिरिडीह में पांच, धनबाद मेें छह, रांची में सात और जमशेदपुर में नौ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जानकारी के मुताबिक अबतक गिरिडीह में 13, धनबाद में 18, रांची में 17 तथा जमशेदपुर में 20 उम्मीदवारों ने नामांकन कर दिया। शहरी क्षेत्रों की इन चारों सीटों पर नामांकन करने की अंतिम तिथि छह मई निर्धारित की गई हैं।

Leave a comment