Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में अचानक बदला मौसम का मिजाज, हरियाणा के सोनीपत में तेज हवा और धूल भरी आंधी ने दी दस्तक

Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में अचानक बदला मौसम का मिजाज, हरियाणा के सोनीपत में तेज हवा और धूल भरी आंधी ने दी दस्तक
Last Updated: 07 जून 2024

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी दौरान 7 जून को भी बादल छाए रहने और बारिश आने की संभावना है।

Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-NCR में गुरुवार (6 जून) रात में अचानक मौसम में बदलाव हुआ। IMD की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली उसकी पड़ोसी राज्यों जैसे हरियाणा के सोनियत में भी तेज हवा और धूल भरी आंधी ने दस्तक दी है। इसके बाद कई इलाकों में हल्की-फुल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। बताया जा रहा है कि नोएडा और सोनीपत में तेज आंधी के कारण पेड़ उखड़ गए।

तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण दिल्ली एनसीआर में अचानक मौसम का मिजाज बदलता दिखाई दे रहा है।  मौसम विभाग ने पहले अलर्ट जारी किया था कि राष्ट्रीय राजधानी में देर शाम हल्की बारिश के साथ धूल भरी आंधी या गरज के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है।  इसके साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इसी के तहत गुरुवार रात को तेज हवा और धूल भरी आंधी के बाद कई इलाकों में हल्की बूंदाबूंदी भी देखने को मिली।

दिल्ली में कितना रहा तापमान

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी केअनुसार, दिल्ली एनसीआर के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग में अधिकतम तापमान 41.2 डिसे. दर्ज किया गया, जबकि दिल्ली के अन्य मौसम केंद्रों जैसे नजफगढ़ और नरेला में अधिकतम तापमान क्रमशः 44.4 डिग्री सेल्सियस और 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।  विभाग की बुलेटिन में कहा गया है कि आया नगर स्टेशन पर अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस, रिज इलाके में 40.6 डिग्री और पालम में 42.3 डिग्री से. तापमान रिकॉर्ड किया गया।

दिल्ली में कैसा रहेगा आज का मौसम?

दिल्ली में गुरुवार (6 जून) को मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया था। इसी के साथ मौसम विभाग ने शुक्रवार (7 जून) यानि आज आंशिक रूप से घने बादल छाए रहने, धूल भरी आंधी या गरज के साथ हल्की वर्षा होने तथा 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। यहां का तापमान अधिकतम और न्यूनतम क्रमश: 43 और 29 डिसे. के आसपास रहने की संभावना है।

Leave a comment