विक्की कौशल की ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। यह फिल्म सिर्फ भारत में ही 574 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है
एंटरटेनमेंट: विक्की कौशल की ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। यह फिल्म सिर्फ भारत में ही 574 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है, लेकिन इसकी अपार सफलता के बीच एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। छावा के मेकर्स को फिल्म के पायरेसी का शिकार होने के चलते साइबर पुलिस का सहारा लेना पड़ा है।
फिल्म, मेकर्स पहुंचे पुलिस के पास
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘छावा’ इंटरनेट पर 1,818 से ज्यादा अनधिकृत लिंक्स के जरिए लीक हो गई है। यह मामला इतना गंभीर हो गया कि प्रोडक्शन हाउस अगस्त एंटरटेनमेंट के सीईओ रजत राहुल हस्कर को मुंबई साइबर पुलिस में आधिकारिक शिकायत दर्ज करानी पड़ी। इस शिकायत के आधार पर मुंबई साइबर सेल ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(2) और 308(3), कॉपीराइट एक्ट की धारा 51, 63 और 65A, सिनेमैटोग्राफ अधिनियम 1952 की धारा 6AA, और आईटी एक्ट की धारा 43 और 66 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है ताकि पायरेसी नेटवर्क पर शिकंजा कसा जा सके।
कमाई पर पड़ेगा असर? मेकर्स की बढ़ी चिंता
पायरेसी का सीधा असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ सकता है। कई बार देखा गया है कि जब फिल्में ऑनलाइन लीक हो जाती हैं, तो थिएटर जाने वाले दर्शकों की संख्या में भारी गिरावट आती है। हालांकि, छावा को दर्शकों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और इसके बावजूद इसकी कमाई लगातार जारी है।
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई थी। इसमें अक्षय खन्ना ने विलेन की भूमिका निभाई थी। रिलीज के पहले ही दिन 31 करोड़ रुपये की कमाई कर फिल्म ने सुपरहिट होने के संकेत दे दिए थे। पहले ही वीकेंड पर फिल्म ने 219 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया और अब तक यह भारत में 574 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
शंभाजी महाराज के किरदार में विक्की कौशल की धाक
इस फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे शंभाजी महाराज का किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया। डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह विक्की कौशल के करियर की अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या मेकर्स इस पायरेसी पर पूरी तरह से लगाम लगा पाएंगे? हालांकि, साइबर पुलिस की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की उम्मीद है। लेकिन जब तक ये मामले पूरी तरह खत्म नहीं होते, तब तक फिल्म निर्माताओं के लिए चिंता का विषय बने रहेंगे।