Devara Box Office Day 10: जूनियर एनटीआर की 'देवरा' नहीं ले रही थमने का नाम, बॉक्स ऑफिस पर 12.25 करोड़ रुपये का किया कारोबार

Devara Box Office Day 10: जूनियर एनटीआर की 'देवरा' नहीं ले रही थमने का नाम, बॉक्स ऑफिस पर 12.25 करोड़ रुपये का किया कारोबार
Last Updated: 07 अक्टूबर 2024

'देवरा: पार्ट 1' ने रविवार को एक बार फिर से दर्शकों को हैरान कर दिया है। अपने दूसरे वीकेंड में इस फिल्म की कमाई में 104% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। जहां शुक्रवार को फिल्म की कमाई एकल अंकों में थी, वहीं रविवार को यह दहाई अंकों में कारोबार करने लगी है।

Devara Box Office Day:  'देवरा: पार्ट 1' ने दूसरे सप्ताहांत में शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले शुक्रवार को इस फिल्म ने पूरे देश में 6 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था, जबकि रविवार को इसकी कमाई में 104% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। इतना ही नहीं, शनिवार की तुलना में भी रविवार को इस एक्शन-ड्रामा की कमाई में 32.43% की वृद्धि हुई है।

नहीं रुक रही देवरा

'देवरा' का बजट 300 करोड़ रुपये है। फिल्म जिस गति से कमाई कर रही है, ऐसा लगता है कि अपने तीसरे वीकेंड तक यह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट निकाल लेगी। हालांकि, इसके लिए इसे वीक डेज में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखनी होगी। अच्छी बात यह है कि पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। ऐसे में 'देवरा' के पास खुलकर कमाई करने का एक सुनहरा अवसर है।

देवरा' बॉक्स ऑफिस संग्रह दिन 10

'देवरा' ने अपने रिलीज के 10वें दिन रविवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 12.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसमें से 8 करोड़ रुपये तेलुगू संस्करण से, 3.75 करोड़ रुपये हिंदी संस्करण से, 35 लाख रुपये तमिल से, 12 लाख कन्नड़ से और 3 लाख रुपये मलयालम संस्करण से प्राप्त हुए हैं। 10 दिनों में 'देवरा' का कुल शुद्ध संग्रह 243.10 करोड़ रुपये हो गया है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ के करीब

जहां 'देवरा' देश में 250 करोड़ क्लब की दहलीज पर खड़ी है, वहीं इसकी वैश्विक कलेक्शन 400 करोड़ क्लब के करीब पहुंच चुकी है। इस फिल्म ने 10 दिनों में वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 363.00 करोड़ रुपये की कुल कमाई की है। इसमें से विदेशों में लगभग 78.00 करोड़ रुपये का ग्रॉस कारोबार शामिल है।

 

 

Leave a comment