Vettaiyan Worldwide Collection Day 6: 'वेट्टैयन' ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन, जानें फिल्म ने किया कितना कारोबार

Vettaiyan Worldwide Collection Day 6: 'वेट्टैयन' ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन, जानें फिल्म ने किया कितना कारोबार
Last Updated: 2 दिन पहले

टीजे ज्ञानवेल के निर्देशन में बनी "वेट्टैयन" में रजनीकांत के शानदार एक्शन ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है। दक्षिण भारतीय फिल्म होने के नाते, यह फिल्म वर्तमान में बॉलीवुड की फिल्मों से भी अधिक सराही जा रही है। इसकी कहानी के अलावा, इसे पसंद किए जाने का एक और महत्वपूर्ण कारण मेगास्टार अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार रजनीकांत की जोड़ी का साथ आना भी है।

Vettaiyan Worldwide Collection Day 6: दक्षिण के राज्य से आई फिल्म 'वेट्टैयन' को रिलीज हुए एक हफ्ता भी नहीं हुआ है, फिर भी यह मूवी शानदार कमाई करते हुए अपनी प्रतिकूल फिल्मों को पीछे छोड़ने में सफल रही है। 'वेट्टैयन' को 'जिगरा' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' से एक दिन पहले रिलीज किया गया, जिसके कारण यह फिल्म एक दिन के आधार पर कमाई में कुछ आंकड़ों से आगे रही है।

हालांकि, यह फिल्म छह दिनों तक भी मजबूत पकड़ बनाए रखी है। 'वेट्टैयन' फिल्म में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले पुलिस ऑफिसर अथियान (रजनीकांत) की कहानी दिखाई गई है, जिसे लोग affectionate तरीके से वेट्टैयन भी कहते हैं।

वहीं, अमिताभ बच्चन इस फिल्म में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के न्यायमूर्ति डॉ. सत्यदेव ब्रह्मदत्त पांडे के किरदार में नजर आते हैं। दोनों के बीच किसी स्थिति को लेकर विचारों का मतभेद है, लेकिन मनभेद नहीं है। 'वेट्टैयन' की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे उसमें एक्शन, सस्पेंस और तीव्रता बढ़ती जाती है।

300 करोड़ की ओर बढ़ते कदम

वेट्टैयन' फिल्म ने मात्र पांच दिनों में वैश्विक स्तर पर 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, छठे दिन इस फिल्म ने 264 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म समीक्षक मनोबाला विजयबालन ने वेट्टैयन मूवी के कलेक्शन की जानकारी साझा की है।

वेट्टैयन' का वैश्विक संग्रह ग्राफ

संग्रह दिवस         आंकड़े (करोड़ में)

पहला दिन           77.90

दूसरा दिन           45.26

तीसरा दिन          47.87

चौथा दिन            41.32

पांचवां दिन         27.80

छठा दिन            24.16

इस प्रकार 'वेट्टैयन' फिल्म का संग्रह पहले दिन से लेकर छठे दिन तक के आंकड़ों के साथ दर्शाया गया है, जो इसकी सफलता को बयां करता है।

अमेरिका में किया कमाल

वेट्टैयन' फिल्म को नॉर्थ अमेरिका में दर्शकों से अपार प्रेम मिल रहा है। यदि हम इस फिल्म के पांचवे दिन के आंकड़े पर नजर डालें, तो उसने वहां 1.13 करोड़ की शानदार कमाई की है। इसके मुकाबले, सितंबर में रिलीज हुई थलापति विजय की फिल्म 'गोट' ने केवल 76 लाख का ही कलेक्शन किया है। इससे पहले, 'वेट्टैयन' ने 'गोट' फिल्म के ग्लोबल स्तर पर लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है। इसके साथ ही, इसने कमल हासन की 'इंडियन 2' को भी पीछे छोड़ दिया है। 27 सितंबर को रिलीज हुई जूनियर एनटीआर की 'देवरा' भी इस फिल्म के सामने टिकने में नाकामयाब नजर रही है।

Leave a comment