Indian Railway budget: यूपी में रेल विकास के लिए ऐतिहासिक बजट, 18 गुना बढ़ा आवंटन, ट्रैक होंगे कवच प्रणाली से लैस

Indian Railway budget: यूपी में रेल विकास के लिए ऐतिहासिक बजट, 18 गुना बढ़ा आवंटन, ट्रैक होंगे कवच प्रणाली से लैस
अंतिम अपडेट: 3 घंटा पहले

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यूपी में 157 अमृत स्टेशनों पर 7,695 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 2009-14 के 1,109 करोड़ के मुकाबले 18 गुना बढ़कर 19,858 करोड़ का बजट आवंटित हुआ है।

Indian Railway budget: उत्तर प्रदेश के सभी प्रमुख रेलमार्गों को आधुनिक सुरक्षा तकनीक 'कवच प्रणाली' से लैस किया जाएगा। इसके लिए 6 साल का लक्ष्य रखा गया है, जिससे ट्रेन दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से इस योजना की घोषणा की और उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों और पत्रकारों को इसके बारे में जानकारी दी। महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने भी इस पहल पर विस्तार से जानकारी साझा की।

यूपी के लिए 19,858 करोड़ रुपये का बजट आवंटित

रेलमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 157 अमृत स्टेशन पर 7,695 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा, 2014 से लेकर अब तक राज्य में 1,568 रेल फ्लाईओवर और अंडरब्रिज का निर्माण हो चुका है। इस बार यूपी में रेल विकास के लिए 2009-14 में आवंटित 1,109 करोड़ रुपये की तुलना में 18 गुना अधिक यानी 19,858 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।

रेलवे के लिए बजट और ट्रैक बिछाने की योजनाएं

रेलमंत्री ने बताया कि पहले की तुलना में अब प्रतिवर्ष 474 किमी रेल ट्रैक बिछाया जा रहा है, जबकि 2009-14 में यह आंकड़ा 199 किमी था। इसी तरह से पहले 193 किमी ट्रैक का विद्युतीकरण होता था, अब यह आंकड़ा 551 किमी प्रतिवर्ष हो चुका है। यूपी में इस साल कुल 1,04,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे नए ट्रैक, स्टेशन और मल्टी ट्रैकिंग जैसी परियोजनाएं पूरी होंगी।

जिलों को जोड़ेंगी वंदे भारत ट्रेनें

वर्तमान में 14 वंदे भारत ट्रेनों के जरिए यूपी के 20 जिलों को जोड़ा गया है, और जल्द ही यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा, 17,500 सामान्य कोच, 200 वंदे भारत ट्रेनों और 100 अमृत भारत ट्रेनों के निर्माण की मंजूरी दी गई है। यह कदम रेलवे के उन्नयन की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।

सरकार का 2.52 लाख करोड़ रुपये का निवेश

रेलमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने रेलवे के लिए 2.52 लाख करोड़ रुपये का निवेश आवंटित किया है। इस बजट का उद्देश्य भारतीय रेलवे को विश्वस्तरीय बनाना और यात्रियों के लिए सुरक्षित, सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करना है।

Leave a comment