अक्षय कुमार की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के निर्माता वासु भगनानी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में Netflix पर ठगी का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उन्हें अभी तक 47 करोड़ रुपये नहीं मिले हैं। उनकी शिकायत के बाद आर्थिक अपराध विंग (EOW) मामले की जांच कर रही है। इस बीच, Netflix ने भी पूरे मामले में अपना पक्ष स्पष्ट किया है।
वासु भगनानी ने Netflix पर करोड़ों की ठगी का लगाया आरोप, मिला जवाब
नई दिल्ली अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म के निर्माता वासु भगनानी पिछले कुछ महीनों से चर्चा में हैं। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित उनकी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' इस साल ईद के अवसर पर रिलीज हुई थी।
इस फिल्म के निर्माण पर मेकर्स ने करोड़ों रुपए खर्च किए, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित कमाई करने में असफल रही। कुछ समय बाद, निर्माता वासु भगनानी पर सभी पेमेंट्स क्लियर न करने का आरोप भी लगा। हाल ही में पूजा एंटरटेनमेंट के मालिक वासु भगनानी ने नेटफ्लिक्स पर उनके साथ करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है, जिसका उत्तर भी उन्हें मिला है।
क्या वासु भगनानी के साथ नेटफ्लिक्स इंडिया ने किया धोखा?
पूजा एंटरटेनमेंट के प्रमुख वासु भगनानी ने यह आरोप लगाया है कि नेटफ्लिक्स इंडिया ने उन्हें अब तक 47.37 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, निर्माता का कहना है कि उनकी तीन हालिया फिल्में—हीरो नंबर 1, मिशन रानीगंज, और बड़े मियां छोटे मियां—के अधिकारों के लिए नेटफ्लिक्स ने उनके साथ धोखाधड़ी की है।
वासु भगनानी ने लॉस गैटोस प्रोडक्शन सर्विसेज इंडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जो नेटफ्लिक्स के भारत में कंटेंट निवेश की जानकारी प्रस्तुत करती है। उनकी शिकायत के बाद आर्थिक अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि एऊ ने प्रोडक्शन सर्विस फर्म को समन भेजा है।
नेटफ्लिक्स ने ठगी के आरोपों का किया खंडन पेश किया अपना पक्ष
इस रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि वासु भगनानी की शिकायत के बाद नेटफ्लिक्स ने एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि बकाया उनकी नहीं, बल्कि पूजा एंटरटेनमेंट पर है। बयान में कहा गया है, "ये आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। पूजा एंटरटेनमेंट को नेटफ्लिक्स को भुगतान करना बाकी है। हमारा भारतीय क्रिएटिव कम्यूनिटी के साथ ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है और हम इस मुद्दे को सुलझाने के लिए प्रयासरत हैं।"
आपको बता दें कि हाल ही में यह जानकारी भी सामने आई थी कि अली अब्बास जफर ने भी डायरेक्टर एसोसिएशन में 'बड़े मियां छोटे मियां' की पूरी फीस न मिलने पर शिकायत दर्ज करवाई है।