Ayodhya: श्री राम मंदिर को लेकर बढ़ाई सुरक्षा, आतंकी संगठन ने दी राम मंदिर को बम से उड़ाने की, ख़ुफ़िया तंत्र अलर्ट मोड़ पर

Ayodhya: श्री राम मंदिर को लेकर बढ़ाई सुरक्षा, आतंकी संगठन ने दी राम मंदिर को बम से उड़ाने की, ख़ुफ़िया तंत्र अलर्ट मोड़ पर
Last Updated: 15 जून 2024

आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-mohammad) ने अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर (Ram Mandir) को बम से उड़ाने की धमकी दी है। बता दें कि इसको लेकर धमकी भरा एक ऑडियो भी वायरल किया गया है।

अयोध्या न्यूज़: आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने रामजन्मभूमि को लेकर एक बार फिर धमकी दी है। मिली जानकारी एक अनुसार, आतंकवादी संगठन ने राम मंदिर को उड़ाने की धमकी बवहरा ऑडियो वायरल किया है। जो अभी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, subkuz.com इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

राममंदिर को उड़ाने की धमकी

subkuz.com को मिली सूचना के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन के आतंकी आमिर ने मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। सुना जा रहा है कि आतंकी ने कहा हमारी मस्जिद को हटाकर मंदिर बनाया गया है। अब इसे भी बम से उड़ा दिया जाएगा। उसने कहा कि इस में हमारे तीन साथी कुर्बान हुए हैं और अब इस मंदिर को गिराना ही होगा।'

प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा

बता दें कि इस ऑडियो के संज्ञान में आने के बाद सुरक्षा एवं खुफिया तंत्र अलर्ट हो गया हैं। प्रशासन ने श्री राममंदिर सहित उससे सटे संपर्क मार्ग एवं प्रमुख प्रतिष्ठानों पर मंदिर परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि रामजन्मभूमि परिसर पर वर्ष 2005 में हुए आतंकी हमले में इसी संगठन का नाम सामने आया था। आतंकी रामजन्मभूमि को लेकर लगातार धमकियां देता आ रहा है। प्राण प्रतिष्ठता से पहले भी इस आतंकी संगठन ने धमकी दी थी।

राम नगरी में अलर्ट मोड जारी

आतंकियों द्वारा दी गई धमकी के बाद राम नगरी अलर्ट मोड पर है। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की भी सुरक्षा की जांच के लिए SSP राज करण नय्यर ने दौरा किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ सतर्क रहने की हिदायत दी।

उनका कहना है कि किसी ऑडियो के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है। फ़िलहाल, राममंदिर के साथ ही संपूर्ण रामनगरी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अयोध्या धाम को विभिन्न जोन में विभाजित कर निगरानी की जा रही है। ATS कमांडो भी पहले से निगरानी कर रहे हैं। पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

Leave a comment
 

Latest News