Columbus

अंबानी परिवार ने करवाया सामूहिक विवाह, अनंत राधिका की शादी से पहले की ख़ास पहल

अंबानी परिवार ने करवाया सामूहिक विवाह, अनंत राधिका की शादी से पहले की ख़ास पहल
अंतिम अपडेट: 02-07-2024

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह से शुरू हुईं। वंचित परिवारों से जुड़े 50 से अधिक जोड़े पालघर से मुंबई के करीब 100 किलोमीटर दूर आए थे। सामूहिक विवाह का आयोजन रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में किया गया, जिसमें वर-वधू पक्ष के लगभग 800 लोग शामिल हुए। १२ जुलाई को अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की शादी होगी इनकी प्री वेडिंग से ही इनकी  शादी चर्चा में रही  है। 

 

अपनी शादी से पहले ही अम्बानी परिवार ने सामूहिक विवाह का कार्यक्रम करके गरीबो की दुआ ले ली है। 

Leave a comment