अमृतपाल सिंह गिरफ़्तार। भिंडरांवाले के गाँव से हुई गिरफ्तारी, अब तक क्या-क्या हुआ ?
पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक (मुख्यालय) से सुखचैन सिंह गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, की अमृतपाल सिंह को पंजाब के मोगा ज़िले के रोडे गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ़्तारी के बाद पंजाब पुलिस उन्हें बठिंडा के एयरफोर्स स्टेशन ले गई और उसके बाद उन्हें वहां से असम भेज दिया गया, ख़बरों के मुताबिक़ उन्हें असम के डिब्रूगढ़ जेल में रखा जाएगा।
अमृतपाल सिंह बीते 18 मार्च से ही फरार चल रहे थे, वो वारिस पंजाब दे नामक संगठन के प्रमुख हैं जो की खालिस्तान समर्थक संगठन है।
आईजी गिल ने इस दौरान पंजाब में शांति बनाए रखने के लिए राज्य के लोगों का शुक्रिया अदा किया है और राज्य का माहौल ख़राब करने वालों को चेतावनी भी दी है. उन्होंने अफवाहों से बचने और किसी भी खबर को सत्यापित किये बिना शेयर ना करने की सलाह दी।