Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने ICC पर किया हमला, बोले- 'जय शाह जैसा कहते हैं लोग वैसा ही करेंगे', जाने क्या हैं मामला

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने ICC पर किया हमला, बोले- 'जय शाह जैसा कहते हैं लोग वैसा ही करेंगे', जाने क्या हैं मामला
Last Updated: 23 जुलाई 2024

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले वर्ष फरवरी-मार्च में पाकिस्तान की मेजबानी में होगा। लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले बीसीसीआई ने भारत के पाकिस्तान जाने से साफ-साफ इनकार कर दिया हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर बासित अली खान ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में भारत के दबदबे को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। पूर्व पाकिस्तान दिग्गज ने इस दौरान बीसीसीआई की आलोचना करते हुए गंभीर आरोप लगाया कि आईसीसी में भारत देश का प्रभाव इतना अधिक बना हुआ है कि वह जो मन में आए वह कर सकता है और आईसीसी के बाकी सदस्य देशों की राय को अनदेखा भी करता रहता हैं। इस बयान के बाद भारत-पाकिस्तान के दिग्गजों के बीच जुबानी जंग छिड़ चुकी है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली खान ने बीसीसीआई की जमकर आलोचना भी की हैं।

बासित अली ने BCCI पर कसा तंज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन अगले वर्ष फरवरी-मार्च के महीने में पाकिस्तान में होना है। इस टूर्नामेंट से पहले पीसीबी मुश्किल स्थिति से गुजर रही है, क्योंकि भारतीय टीम ने पाकिस्तान दौरा करने से साफ-साफ इनकार कर दिया। बीसीसीआई ने भारत-पाकिस्तान देशों के बीच राजनीतिक और आतंकी संबंधों को देखते हुए भारत के पाकिस्तान दौरे के पक्ष में नहीं है। बीसीसीआई ने आईसीसी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल में कराने का सुझाव भी पेश किया हैं।

बासित ने यूट्यूब चैनल पर दिया बयान

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली खान ने कहां कि पांच-छह अन्य बोर्ड दुम हिलाते हुए वहीं बात करेंगे जो जय शाह बोलेंगे। पीसीबी (पाकिसतन क्रिकेट बोर्ड) के अध्यक्ष मोहसिन खान नकवी को लॉलीपॉप दे दिया गया है। मूल रूप से उन्हें बताया गया कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान को भारत के खिलाफ एक द्विपक्षीय श्रृंखला भी खेलनी चाहिए, चाहे वह ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड में की जाए, अन्य बोर्ड इसके लिए भारत को खेलने के लिए मना लेंगे।

बीसीसीआई के पास हैं मनी पावर

बासित ने अपने बयान में ये भी कहां कि बीसीसीआई के पास काफी धन है जिसकी वजह से हर बोर्ड उनके पक्ष में बोलने के लिए तैयार रहता है। उन्होंने कहां कि अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान में करने के लिए हाँ करेंगे तभी वे सहमत होंगे। अगर वह कहते हैं कि यह एक हाइब्रिड मॉडल का नाम लेंगे तो उस ओर चल देंगे। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनके खिलाड़ी भारत में सबसे ज्यादा कमाई देने वाला आईपीएल में खेलते हैं. बीसीसीआई उनके बोर्ड को इसके लिए भारी रकम देता हैं।

 

Leave a comment